January 10, 2025

जिले में फिर से दो दिन का टोटल लाक डाउन,9 और 10 अप्रैल को बन्द रहेंगे सारे व्यवसाय,कलेक्टर ने जारी किया आदेश

lock down

रतलाम,08 अप्रैल(इ खबरटुडे)। मंगलवार को हुए 30 घण्टे को टोटल लॉक डाउन के बाद जिले को फिर से दो दिन यानी 52 घण्टों के लिए लॉक डाउन किया जा रहा है। यह टोटल लॉक डाउन 8 अप्रैल की रात्रि 12.00 से 11 अप्रैल की प्रात: 06.00 बजे तक रहेगा। इस लाक डाउन को लोहार रोड की घटना से जोड कर देखा जा रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि टोटल लाक डाउन की इस अवधि में सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बन्द रहेंगे। जिले की समस्त सीमाएं सील रहेंगी। इस अवधि के दौरान ना तो कोई जिले से बाहर जा सकेगा और ना ही कोई जिले में प्र्रवेश कर सकेगा। इस अवधि में केवल मेडीकल की चिन्हित दुकानें,सब्जी और किराना की होम डिलेवरी,पैट्रोल पंप और एटीएम चालू रहेंगे। इसके अतिरिक्त सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बन्द रहेंगे।
टोटल लॉक डाउन की अवधि में दूध की होम डिलेवरी,सांची की होम डिलेवरी के साथ साथ अत्यावश्यक सेवाएं चालू रहेंगी।

You may have missed