December 26, 2024

जिले में नगद राशि पर वितरण के लिए चालू किए गए यूरिया केंद्रों पर 13 हजार मेट्रिक टन उर्वरक वितरण किया गया

thumbnail (3)

रतलाम,09 दिसंबर(इ खबर टुडे)। जिले में 11 स्थानों पर नगद राशि पर यूरिया वितरण केंद्र आरंभ किए गए हैं। रविवार तक इन वितरण केंद्रों से 13 हजार मैट्रिक टन उर्वरक किसानों को उपलब्ध कराया जा चुका था। यह जानकारी समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दी गई। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा जिले में यूरिया वितरण की समीक्षा की गई।

बताया गया कि 26 हजार मेट्रिक टन भंडारण करते हुए इसमें से जिले में कुल 24 हजार मेट्रिक टन यूरिया का किसानों को वितरण किया जा चुका है। यूरिया वितरण का एक केंद्र जो बंद था वह भी चालू किया जा चुका है। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर द्वारा जय किसान फसल ऋण माफी, गौशाला निर्माण आदि शासन की प्राथमिकता प्राप्त योजनाओं की समीक्षा भी की गई।

सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा तथा अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े सहित जिला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर द्वारा जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत पोर्टल पर एंट्री के संबंध में कृषि विभाग द्वारा की जा रही लापरवाही पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर द्वारा विशेष गुणवत्ता नियंत्रण अभियान की भी जानकारी ली गई। गौशाला निर्माण योजना की जानकारी में बताया गया कि दिसंबर माह अंत तक गौशालाओं का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। निर्माण एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री अनूप मिश्रा ने बताया कि जिले में 6 स्थानों पर गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है। इसी के साथ ही उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा डॉक्टर ए.के. राणा ने बताया कि आगामी वर्ष में 60 और गौशालाओं के निर्माण का लक्ष्य जिले में है, इनके लिए स्थानों का चयन कर लिया गया गया है, स्थान उपयुक्तता का परीक्षण किया जा रहा है।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सांची दुग्ध संघ द्वारा जिले में प्रस्तावित सांची पार्लरों की स्थापना के संबंध में निर्देश दिए कि जिला मुख्यालय पर नगर निगम परिसर, जिला चिकित्सालय, मातृ शिशु कल्याण चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज परिसर, सैलाना बस स्टैंड, रोडवेज बस स्टैंड, आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज परिसर, नगर निगम परिसर, जिला पंचायत परिसर, जिले की जनपद पंचायतों के परिसर, रेलवे स्टेशन, जावरा की 24 बटालियन परिसर इत्यादि स्थानों पर सांची पार्लर के लिए भूमि आवंटन किया जाए।

बैठक में कलेक्टर द्वारा अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कंपनी को निर्देश दिए गए कि रतलाम औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत वितरण कंपनी का उपकेंद्र निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जाकर स्वीकृति प्राप्त की जाए। इसके लिए अर्धशासकीय पत्र लिखा जाएगा। बैठक में कलेक्ट्रेट तथा स्वास्थ्य विभागों के बेकार हो चुके वाहनों की नीलामी के संबंध में भी कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया।

डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन ने बताया कि दो बार विज्ञप्ति जारी करने के पश्चात भी अभी तक कलेक्ट्रेट के बेकार पड़े वाहनों की नीलामी के लिए कोई निविदाकर्ता नहीं आया है। कलेक्टर द्वारा दिलीप नगर रतलाम ने कृषि विभाग की आत्मा परियोजना के कार्यालय निर्माण के लिए भूमि आवंटन के निर्देश तहसीलदार रतलाम को दिए। साथ ही सैलाना विकासखंड के ग्राम केलकच्छ एवं भीलो की खेड़ी में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भवनों के निर्माण के लिए भी भूमि आवंटन कार्रवाई तेज करने के निर्देश एसडीएम सैलाना को दिए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds