December 25, 2024

जिले के मतगणना स्थल पर कल सुबह से शाम 5 बजे तक का पार्किंग एवं डायवर्शन प्लॉन निर्धारित,भारी संख्या में मौजूद रहेगा सुरक्षाबल

vvpat_india_gujrat_election

रतलाम,22 मई (इ खबरटुडे)।लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र की मतगणना का कार्य 23 मई को शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम पर होगा। मतगणना स्थल एवं इसके आसपास के क्षेत्रों पर यातायात को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा पार्किंग एवं डायवर्शन प्लान बनाया गया है। यह पाकिंग प्लॉन एवं डायवर्शन प्लॉन 23 मई को प्रात 05बजे से लागू कर दिया जायेगा।

 

आरोग्यम हॉस्पिटल तिराहे से नगर निगम तिराहा राजा रतनसिंह जी की प्रतिमा अमरेश्वर महादेव मंदिर गेट नम्बर 03 तक समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त क्षेत्र नोव्हीकल जोन रहेगा। लोकसभा चुनाव प्रेक्षक महोदय एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के वाहन आर्टस एण्ड साईस कॉलेज के सामने गेट नम्बर 03 से प्रवेश कर मुख्य भवन के सामने पार्क होंगे।

मतगणना इयूटी में लगे पुलिस,शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा मतगणना में लगे प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों का प्रवेश नगर निगम तिराहा राजा रतनसिंह की प्रतिमा के पास अमरेश्वर महादेव मंदिर के सामने आर्टस एण्ड साईंस कॉलेज के सामने गेट नम्बर 03 से होगा। गेट नम्बर 03 से प्रवेश के उपरान्त मतगणना इयूटी में लगे प्रत्याशियों/उनके प्रतिनिधियों एवं मीडिया (प्रेस) के वाहन आर्ट्स एण्ड साईंस कॉलेज के ग्राउण्ड में प्रथम भाग में ही पार्क किये जायेंगे ।

मतगणना इयूटी में लगे पुलिस/शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वाहन गेट नम्बर3 से प्रवेश के उपरान्त आर्ट्स एण्ड साईस कॉलेज के ग्राउण्ड में व्दितीय भाग में ही पार्क किये जायेंगे ।छत्री पुल से नगर निगम व आर्टस एण्ड साइंस कॉलेज की ओर जाने वाले सामान्य वाहन23 मई को प्रातः 05.00 बजे से डायवर्ट किये जाएंगे जो कि दो बत्ती चौराहा से न्यू रोड़ गुरुद्वारा की ओर से लोकेन्द्र टॉकीज होते हुए शहर के अन्दर जा सकेंगे।

रतलाम विकास प्राधिकरण हाथीखाना की ओर से वाहन नगर निगम तिराहा एवं आर्ट्स एवंसाइंस कॉलेज की ओर नहीं जा सकेंगे। गुलाब चक्कर,पुराना कलेक्टोरेट होते हुए आ जा सकेंगे।नाहरपुरा तिराहा से नगर निगम की ओर आने वाले समस्त चार पहिया एवं दो पहिया वाहन आरोग्य होस्पिटल के सामने एवं मानव सेवा समिति ब्लड बैंक के सामने से सिविल हॉस्पिटल एवं जिला जेल होते हुए आ जा सकेंगे।

रतलाम शहर,रतलाम ग्रामीण जावरा तहसील, आलोट तहसील एवं सैलाना लोकसभा क्षेत्र की मतगणना सुनने के लिये आने वाले आम नागरिको के दो पहिया एवं चार पहिया वाहन महलवाड़ा के अन्दर पुराने महल के सामने खाली ग्राउण्ड पर पार्क किये जाएंगे।

लोकसभा क्षेत्र की मतगणना सुनने के लिये आने वाले आम नागरिकों के वाहन एनसीसी कार्यालय के पास से होते हुए मतदान सामग्री संग्रह ग्राउण्ड के सामने पेड़ों के बीच पार्क किये जा सकेंगे।लोकसभा क्षेत्र की मतगणना सुनने के लिये आने वाले आम नागरिको के दो पहिया वाहन जिला जेल एवं सिविल अस्पताल की बाउण्ड्री वॉल के किनारे पार्क किये जा सकेंग।

लोकसभा क्षेत्र की मतगणना सुनने के लिये आने वाले आम नागरिको के दो पहिया वाहन रतलाम विकास प्राधिकरण के सामने शासकीय नव उन्नत कन्या माध्यमिक स्कूल/जन शिक्षाअधिकारी कार्यालय हाथीखाना के पास पार्क किये जा सकेंगे।मतगणना इयूटी में लगे शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों व आम नागरिकों से यातायात पुलिस ने अपील की है कि मतगणना दिवस के लिए यातायात पुलिस रतलाम द्वारा की गई पार्किग व्यवस्था तथा यातायात डायवर्शन व्यवस्था में आवश्यक सहयोग करें।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds