November 23, 2024

जिला संकुल जेल रतलाम में कोराना वायरस से बचाव हेतु आयुष औषधि का किया वितरण

रतलाम,23 मार्च (इ खबर टुडे)। संचालनालय आयुष म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार आयुष विभाग द्वारा जिला जेल रतलाम में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु होम्योपैथिक औषधि (आर्सेनिक एल्बम30),तथा आयुर्वेदिक औषधि( संशमनी वटी,तथा सुदर्शन घन वटी) कैदियों तथा कारागृह स्टाफ को खिलाई गई ।

डॉ.बलराज सिंह चौहान,डॉ.आशीष राठौर, तथा डॉ.इंतेखाब मंसूरी द्वारा कोरोना वायरस से बचाव एंव नियंत्रण के उपाय जेसे छींकने या खाँसते समय काेहनी पर खांसे एंव बीस सेकंड तक अच्छी तरह हाथाे का धाेये तथा एक दुसरे से एक मीटर कि दुरी बनाए रखे एंव उचित मात्रा मे पानी पिये आदि उपाय भी बताए गए।

कोरोना वायरस से बचाव की रोग प्रतिरोधक औषधि कैलाश यादव,मधु बेंडवाल, तथा गिरधारीलाल कुमावत द्वारा वितरित की गई,जिसमें 564 बंदीयाे एंव जेल कार्यालय स्टाफ 31 तथा स्टाफ परिवार 65 लगभग कुल 660 को दवाई दी गई। दवाई वितरण के दौरान संकुल जेल अधीक्षक राजाराम डांगी उपजेल अधीक्षक वी. पी.प्रसाद एवम् समस्त जेल कर्मचारियों का सहयोग रहा।

आयुष विभाग द्वारा कोरोना वायरस की रोगप्रतिरोधक औषधि का सेवन ज्यादा से ज्यादा नागरिको को करने व अपने पडो़सी को भी सेवन करवाने की अपील की गई है।

कोरोना वायरस से बचाव हेतु औषधि जिला आयुष चिकित्सालय,आयुष विंग,आयुष क्लीनिक कलेक्टर कार्यालय,तथा जिले के सभी आयुष औषधालयों में निःशुल्क उपलब्ध है।
यह जानकारी अनिल मेहता (प्रभारी शा. आयुष औषधालय हतनारा) द्वारा दी गई है।

You may have missed