जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न
रतलाम ,17 मई(इ खबरटुडे)।जिला चिकित्सालय की रोगी कल्याण समिति की बैठक जिले के प्रभारी मंत्री दीपक जोशी की अध्यक्षता में आज सम्पन्न हुई। बैठक में वर्ष 2017-18 की प्राप्तियों तथा व्यय की जानकारी प्रस्तुत की गई। गत बैठक के पालन प्रतिवेदन से अवगत कराया गया। बैठक में महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, विधायक राजेन्द्र पाण्डेय, श्रीमती संगीता चारेल, मथुरालाल डामर, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, कान्हसिंह चौहान, कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, एसपी अमित सिंह, समिति सदस्य गोविन्द कांकाणी, सुरेन्द्र जैन, सुरेन्द्र सुरेका, निर्मल कटारिया, आईएमए अध्यक्ष डॉ. राजीव दशोत्तर, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, सिविल सर्जन डॉ. आनंद चन्देलकर उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि रोगी कल्याण समिति को वर्ष 2017-18 में 68 लाख 40 हजार 774 रुपये की राशि प्राप्त हुई है। इस वर्ष में कुल व्यय 66 लाख 4 हजार 452 रुपये हुआ है। बैठक में जिला चिकित्सालय में सुव्यवस्थित जल आपूर्ति के लिए चर्चा की गई। इस संबंध में प्रभारी मंत्री द्वारा महापौर से चर्चा करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिला चिकित्सालय के एक्सरे विभाग में टेक्नीशियन के चार रिक्त पदों की पूर्ति होने तक रोगी कल्याण समिति के माध्यम से प्रशिक्षित अथवा सेवानिवृत्त कर्मचारियों से मानदेय पर कार्य लिए जाने का अनुमोदन बैठक में किया गया। प्रभारी मंत्री द्वारा थेलेसिनिया पेशेंट वर्षा पंवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बैठक में प्रदान किया गया। जिला चिकित्सालय को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए शव वाहन उपलब्ध कराने पर भी चर्चा की गई।