November 22, 2024

जिला ग्रामोद्योग कार्यालय का शुभारम्भ

रतलाम  अक्टूबर (इ खबरटुडे)। कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग मंत्रालय म.प्र. शासन के आदेशानुसार ग्रामोद्योग विभाग के घटक हाथकरघा, खादी तथा ग्रामोद्योग, रेशम, हस्तशिल्प विकास निगम तथा माटी कला बोर्ड की गतिविधियों को एक छत के नीचे संचालित किये जाने हेतु गांधी जयंती 2 अक्टूबर के शुभ अवसर पर जिला ग्रामोद्योग कार्यालय का शुभारम्भ हुआ। समारोह जिला पंचायत रतलाम में माननीय श्री मथूरालाल डामर विधायक ग्रामीण के मुख्य अतिथ्य एवं प्रमेश मईड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष एवं डी.पी.धाकड़ उपाध्यक्ष जिला पंचायत के विशेष अतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर विधायक ग्रामीण द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार एवं ग्रामोद्योग की शुरूआत करने वाले परिवार के व्यक्तियों को भरपूर लाभ बिना किसी समस्या के मिले यही उद्देश्य हैं। प्रमेश मईड़ा द्वारा खादी ग्रामोद्योग की योजनाओं के बारे में बताते हुए पॉच विभागों के एक ही छत के नीचे संचालित होने से लाभ मिलेगा। विशेष अतिथि डी.पी.धाकड़ ने इस अवसर पर गांधीजी के विचारों से अवगत कराते हुए कहा कि विभिन्न योजनाओं का ग्रामीणों को फायदा होना चाहिये।
आर.एस.कटारा उप संचालक उद्यानिकी द्वारा उद्यानिकी विभाग द्वारा पुष्प महोत्सव के तहत फूलों के पौधों का रोपण मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर दिनेश कुमार ग्रामोद्योग अधिकारी, जगदीश पाण्ड प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग बोर्ड एवं रेशम विभाग की योजनाओं का प्रदर्शन एवं जानकारी से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन विजय चौरे जिला समन्वयक सेडमैप द्वारा किया गया एवं श्री जगदीश पाण्डे प्रबंधक खादी ग्रामोघोग द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

You may have missed