November 8, 2024

जिम्मेदार अधिकारी हैं तो कही गई बातों पर खरे उतरें – कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर

रतलाम 07 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए अधिकारियोें को हिदायत दी कि वे समयसीमा में कार्यो को पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। पूर्ण नहीं होने की स्थिति में वे स्वयं के द्वारा बैठक में कही गई बातों को पूर्ण किये जाने के प्रति अपनी प्रतिबंधता भी दर्शाये।

सैलाना जनपद सीईओ को शोकाज़ नोटिस
बैठक में मनरेगा योजना में किसी भी ग्राम पंचायत में अगले सोमवार तक एक भी कार्य प्रारम्भ नहीं होने की दशा में संबंधित जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के वेतन आहरित नहीं किये जाने की चेतावनी भी दी गई। कलेक्टर ने सैलाना जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पेंशन हितग्राहियों के अक्टूबर माह के देयक अब तक कोषालय में प्रस्तुत नहीं किये जाने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें त्रिवेणी बांध के कारण कुछ कृषकों की फसलों को नुकसान होने पर पूरक अवार्ड पारित किये जाने हेतु भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
 
 
मनरेगा योजना में काम नहीं होने पर जनपद सीईओ को भी वेतन नहीं
समयसीमा की बैठक में कलेक्टर ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत रतलाम जनपद पंचायत में 56 ग्राम पंचायतों में, बाजना में 26 ग्राम पंचायतों में एवं जावरा में 17 ग्राम पंचायतों में एक भी कार्य प्रारम्भ नहीं होने पर असंतोष प्रकट करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया कि अगली बैठक तक जिले में यदि प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्य प्रारम्भ नहीं होता हैं तो संबंधित जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के दिसम्बर माह का वेतन आहरित नहीं किया जाये।
 उन्होने जनपद पंचायतों के सीईओ को इन्दिरा आवास योजना के समस्त प्रकरणों से संबंधित लम्बित प्रस्ताव को जिले से प्राप्त करने, उन्हें स्वीकृत करने और एफटीओ जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने वर्ष 2014-15 के लक्ष्यों के विरूद्ध इन्दिरा आवास योजना में प्रथम किश्त प्रदान किये जाने के बाद भी द्वितीय किश्त जारी न करने पर चिंता जताते हुए किश्त जारी करने को भी निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि जिन हितग्राहियों ने प्रथम किश्त की राशि प्राप्त कर ली हैं और उन्हे कार्य प्रारम्भ नहीं किये हैं उन्हें नोटिस जारी किये जाये।
कब तक पानी पिला देगें आलोट वासियों को
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री से बैठक में पूछा कि आलोट नगर परिषद के वासियों के लिये बनाई गई जल प्रदाय योजना का लाभ कब तक नगरवासियों को मिल सकेगा। उक्त जल प्रदाय का कार्य पूर्व में 30 जून तक पूरा होना था जिसके लिये कार्यपालन यंत्री आर.पी.वर्मा ने पहले अक्टूबर तक का समय मांगा, फिर नवम्बर तक का समय मांगा, फिर दिसम्बर तक का समय मांगा और आज की बैठक में फिर एक माह के समय की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने कहा कि वे एक जिम्मेदार पद पर बैठे हुए हैं और प्रत्येक अधिकारी को स्वयं के द्वारा कही गई बातों की गरिमा का सम्मान रखना सीखना चाहिए। यदि आप किसी कार्य को एक माह बात कर सकते हैं तो उसे पहले भी किया जा सकता है।
फसलों का नुकसान नहीं होने देगें, नुकसान होने पर भरपाई होगी
त्रिवेणी बांध के कारण फसल नुकसान होने पर पूरक अवार्ड के प्रयास होंगे
बैठक में कलेक्टर ने ग्राम नलकुई की कृषक रतनीबाई भुवान की दो बीघा से अधिक जमीन पर फसलों को त्रिवेणी बांध के कारण होने वाले नुकसान पर मुआवजा संबंधी मांग की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित कृषक को मुआवजा दिलाने के लिये पूरक अवार्ड पारित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री के द्वारा बताया गया कि संबंधित कृषक मुआवजा प्राप्त करने की श्रेणी में नहीं आती है। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि यदि बांध के पानी के कारण कृषक की फसलों को नुकसान हो रहा हैं तो उसके लिये उसके नुकसान की भरपाई करना ही होगा। उन्होने ऐसे और भी कृषकों को चिन्हित करने के निर्देश दिये।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds