जावरा शहर में आधा दर्जन अवैध हथियारों के साथ चार गिरफ्तार
रतलाम,24 जुलाई(इ खबरटुडे)। जिले के जावरा शहर में पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह आग्नेय शस्त्र जब्त किए।
मंगलवार सुबह पुलिस कन्ट्रोल रूम पर एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि जावरा शहर पुलिस ने अवैध हथियार सहित भारत कॉलोनी निवासी एक युवक को पकड़़ा था। उससे हुई पूछताछ के आधार पर फैजान उर्फ छोटू पिता मुजफ्फर निवासी अलावदा खेडी मंदसौर, साहिल पिता अफजल खां निवासी मदारपुरा जावरा एवं अजय पिता कारूलाल निवासी भुनियाखेड़ी मंदसौर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 4 पिस्टल मैग्जीन सहित, 2 देशी कट्टे, एक राउंड जब्त किया।
इस तरह आए पकड़ में
शहर थाना पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि भगतसिंह कॉलेज मेन गेट के पास एक युवक पिस्टल लिए खड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस ने एक युवक को पकड़ा और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से लोहे की पिस्टल मय मैग्जीन सहित जब्त की। पूछताछ में उसने बताया कि एक माह पूर्व उसने फैजान से 17 हजार 500 रुपए में पिस्टल खरीदी थी। इस पर पुलिस ने फैजान उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि डेढ़ माह पूर्व 3 पिस्टल व 2 देशी कट्टे अजय से खरीदी थी। 1 पिस्टल व 1 देशी कट्टा साहिल एवं 1 पिस्टल भारत कॉलोनी निवासी युवक को बेचा तथा 1 पिस्टल व 1 देशी कट्टा फैजान ने अपने पास रखा। पुलिस ने फैजान के बयानों के आधार पर साहित व अजय को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आग्नेय शस्त्र जब्त किए। गिरफ्तार आरोपी अजय ने बताया कि मंदसौर निवासी सोनू गोस्वामी ने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व अवैध हथियारों की खरीद फरौद के लिए धार गंधवानी के एक व्यक्ति से मिलवाया था। करीबन दो-ढाई माह पूर्व गंधवानी के व्यक्ति को फोन लगाकर 6 अवैध हथियारों का 70 हजार रुपए में सौदा कानवन (धार) में जाकर किया था। उक्त व्यक्ति को 25 हजार रुपए नगद देने के साथ 45 हजार रुपए उसके खाते में जमा करवाए थे।
इनकी रही भूमिका
एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर एएसपी राजेश सहाय, एसडीओपी डी.आर. माले के मार्गदर्शन में एक टीम बनाई गई। टीम में जावरा शहर थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, एसआई अशोक सोनगरा, एएसआई एम.एल. बोडिदया, आरक्षक बालकृष्ण, हरिओम देवड़ा, विष्णु चन्द्रावत, लालसिंह कटारा, नरेन्द्र हाड़ा, ओमप्रकाश जाट, पवन मेहता, चन्द्रकांत, विपुल भावसार, चालक कैलाश मालवीय की सरहानीय भूमिका रही।