December 26, 2024

जमीनी आंकलन के बाद मिलेगी जिलों की योजना को मंजूरी-चेतन्य काश्यप

padmshree-ka-samman

योजना आयोग उपाध्यक्ष बनने के बाद शुरू की जिला स्तरीय बैठकें

रतलाम 18 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने मंगलवार से जिला स्तरीय बैठकें लेना शुरू किया। देवास में आयोजित पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने नीति आयोग बनाकर विकास योजना के निर्माण में आधारभूत परिवर्तन किया है।

राज्य सरकार भी अब जमीनी आंकलन के बाद जिलों की योजना को मंजूरी देगी। सभी विभागों का दायित्व है कि ऐसा बजट प्रस्तुत करें जिससे प्रदेश में गरीबी का उन्मूलन हो सके।

देवास के जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जिला बैठक में त्रिवर्षीय विकेन्द्रीकृत जिला योजना के प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राज्य योजना आयोग के प्रमुख सलाहकार राजेन्द्र मिश्रा, सलाहकार कैप्टन ए.के. खरे, पीसी बारस्कर, डॉ बी.एल. शर्मा, स्टेट हेड यूएनडीपी डॉ. राकेश मल्होत्रा, संभागायुक्त रविन्द्र पस्तोर, डीआईजी राकेश गुप्ता, कलेक्टर आशुतोष अवस्थी, पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला, वन संरक्षक पी.एस. चंपावत, सीईओ जिला पंचायत प्रबल सिपाहा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि देवास जिले की वर्ष 2017-18 के लिए 39011.70 लाख रूपए, वर्ष 2018-19 के लिए 42242.28 लाख रूपए एवं वर्ष 2019-20 के लिए 45170.12 लाख रूपए की योजना प्रस्तावित की गई।

सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हांकित

योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने विकेन्द्रीकृत जिला योजना के संबंध में राज्य योजना आयोग द्वारा जारी नवीन दिशा निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में लागू पंचवर्षीय योजना आगामी 2017 में समाप्त होने के पश्चात नवीन विकेन्द्रीकृत योजना लागू की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि योजनाओं का इस तरह से क्रियान्वयन करें जिससे प्रदेश तेजी से आगे बढ़े। शासन स्तर से प्राप्त बजट का समुचित उपयोग सुनिश्चित करें। जिले में सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हांकित करें। रोड सैफ्टी संबंधी प्लान बनाया जाए।
देवास कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने बताया कि जिले में नवाचार के तहत कुपोषण में कमी लाने के लिए सुरजना से सुपोषण अभियान संचालित किया गया है। आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिकाओं के माध्यम से गांव के कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों के घरों में सुरजने के पौधों का रोपण कराया जा रहा है। आयोग के सदस्यों द्वारा सुरजना रोपण अभियान के लिए जिला प्रशासन की सराहना की गई। इसके अलावा मां चामुण्डा टेकरी को हरा-भरा बनाने के लिए लगभग 18 हजार पौधों का रोपण किया गया है। चामुण्डा पर्वत की परिक्रमा के लिए पाथ-वे का निर्माण किया गया है। जल संवर्धन एवं मृदा संरक्षण के दृष्टिगत टेकरी पर चेक डेम, स्टॉप डेम बनाए गए हैं। जिले में नीम बीज रोपण अभियान के तहत गांव-गांव में नीम बीजों का रोपण किया गया है।

उज्जैन में तीन जिलों की बैठक आज
राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप की अध्यक्षता में 19 अक्टूबर को उज्जैन संभाग मुख्यालय पर जिला योजना अन्तर्गत त्रिवर्षीय कार्ययोजना के लिए उज्जैन संभाग के तीन जिलों उज्जैन, शाजापुर और आगर की बैठक होगी । यह बैठक प्रात: 10.30 बजे सिंहस्थ मेला कार्यालय में आयोजित की गई है । इसी तरह 20 अक्टूबर को जिला मुख्यालय झाबुआ पर इंदौर संभाग के चार जिलों बडवानी, धार, झाबुआ और अलीराजपुर की बैठक आयोजित होगी ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds