जब-जब देश पर विपदा आई है तब-तब संघ सबसे पहले सेवा के लिए खड़ा हुआ – जिला प्रचारक विजेंद्र गोठी
7 दिवसीय प्राथमिक वर्ग के पूर्ण होने पर सामूहिक प्रकट उत्सव
रतलाम ,03सितंबर ( इ खबर टुडे)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला रतलाम का सोमवार प्रातः जानकी मंडपम बरबड़ हनुमान मंदिर में 7 दिवसीय प्राथमिक वर्ग के पूर्ण होने पर सामूहिक प्रकट उत्सव कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जिला प्रचारक विजेंद्र जी गोठी ,जिला कार्यवाह चरण सिंह चौधरी ,वर्ग कार्यवाह मांगीलाल खराड़ी मंचासीन रहे।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जिला प्रचारक विजेंद्र जी गोठी ने स्वयंसेवकों को संघ दर्शन कराते हुए कहा , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को 94 साल हो चुके है.1925 में विजयादशमी के दिन डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ” की स्थापना की थी. तब से लेकर आज तक संघ जब-जब देश पर विपदा आई है तब-तब संघ सबसे पहले सेवा के लिए खड़ा हुआ है और संघ का स्वयंसेवक वहां सबसे पहले पहुंचा है।
1975 से 1977 के बीच आपातकाल के ख़िलाफ़ संघर्ष में संघ की भूमिका की याद आज भी कई लोगों के दिलो में ताज़ा है. सेवा कार्य 1971 में ओडिशा में आए भयंकर चंक्रवात से लेकर भोपाल की गैस त्रासदी तक, 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों से लेकर गुजरात के भूकंप, सुनामी की प्रलय, उत्तराखंड की बाढ़ और चेन्नई में जलप्रलय से लेकर कारगिल युद्ध के घायलों की सेवा तक संघ ने राहत और बचाव का काम हमेशा सबसे आगे होकर किया है. भारत, नेपाल ही नहीं श्रीलंका और सुमात्रा तक में राहत कार्यो में “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ” के स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
एक छोटी सी शाखा से ही हजारों देशभक्त खड़े हो रहे हैं। अपनी दैनिक शाखाओं के माध्यम से प्रशिक्षण लेकर स्वयंसेवक समाज में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार होते हैं बिना किसी अपेक्षा के निःस्वार्थ भाव से सेवा करना ही स्वयंसेवकों का ध्येय रहता है । यही कारण है कि समाज में आने वाली आपदाओं के समय संघ के स्वयंसेवक सबसे पहले सेवा को पहुंचाते हैं। वर्ग कार्यवाह मांगीलाल खराड़ी ने वर्ग का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि संघ कार्य को समाज से भरपूर्ण सहयोग मिल रहा है और समाज पर्यवारण सुरक्षा व बचाव की अग्रेसर रहे ऐसी समाज से अपेक्षा है। कार्यक्रम की यह जानकारी जिला प्रचार प्रमुख विवेक जायसवाल द्वारा दी गई।