‘जनभाषा की संसदीय सुषमा समाप्त’; दिग्गज BJP नेता के निधन के बाद बोले कुमार विश्वास
नई दिल्ली,07 अगस्त(इ ख़बर टुडे)। पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का मंगलवार रात निधन (Death) हो गया। उन्होंने 67 वर्ष की आयु में अंतिम सांसे लीं। सुषमा स्वराज के निधन के बाद कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों ने स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया।
वहीं, कवि कुमार विश्वास ने सुषमा स्वराज के निधन के बाद ट्वीट किया जनभाषा की संसदीय सुषमा समाप्त हो गई। उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारत की राजनैतिक श्री अंनत में विलुप्त हो गई! जनभाषा की संसदीय सुषमा समाप्त हो गई! वैयक्तिक आभा का एक युग जीकर हमारे समय की शीर्षतम विदुषी,अटलजी के बाद की सर्वाधिक संतुलित व सम्मोहक संसदीय वक्ता की वाणी ने विराम ले लिया! ईश्वर की आलोक सभा में पदभार संभालो #SushmaSwaraj दी।’
पार्टी मुख्यालय में रखा जाएगा पार्थिव शरीर
उनके पार्थिव शरीर को आज दोपहर 12 बजे से भाजपा मुख्यालय में रखा जाएगा ताकि पाटीर् के नेता एवं कार्यकतार् उनके अंतिम दर्शन कर सकें। उनका पार्थिव शरीर अपराह्न तीन बजे लोदी रोड स्थित विद्युत शवदाह गृह ले जाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।