जनप्रतिनिधि के नाते विधायक से अधिक जिम्मेदारी पार्षदों की- सिसोदिया
रतलाम 14 मार्च (इ खबरटुडे) । जनप्रतिनिधि का दायित्व जनता की समस्याओं को समझना तथा अपने दायित्व के प्रति ईमानदार प्रयास करना जनप्रतिनिधि की पहली प्राथमिकता होनी चाहिये।उक्त विचार मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कस्तुरबा नगर स्थित पेयजल टंकी के उद्यान के चारो ओर निगम द्वारा 18 लाख की लागत से करवाये जाने वाले डामरीकरण कार्य के भूमि पूजन के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये।
उन्होने कहा कि जनता की मूलभुत समस्याओं को समझना ओर उनके हल की दिशा में कार्य करना विधायक से कहीं अधिक महापौर, अध्यक्ष तथा पार्षदों की जिम्मेदारी होती है। ओर इस दृष्टि से रतलाम नगर की महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे जी तथा उनके नेतृत्व में निगम की परिषद लगातार सक्रियता से अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से कर रही है।
समारोह को संबोधित करते हुए महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे ने कहा कि जनता एवं क्षेत्रिय पार्षदों की मांग पर जनहित से जुड़ी समस्याओं के समुचित निराकरण के लिए हम कटिबद्ध है। पिछले सवा साल में वर्तमान परिषद ने अनेक उपलब्धियां हासिल की है। कुछ पर काम प्रारंभ हो चुके है ओर कुछ पर काम प्रारंभ होना है। हमारा संपूर्ण ध्यान इस वक्त शहर के प्रत्येक नागरिक तक समुचित पेयजल पंहूचाने पर लगा है तथा हम शहर के कोने कोने को स्वच्छ भारत अभियान के तहत गंदगी से मुक्त करने की दिशा में अग्रसर है।
उन्होने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों विशेषकर महिलाओं से आव्हान किया कि वे पेयजल का उपयोग मितव्ययिता से करे ओर साथ ही घर-घर से कचरा संग्रहण अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें।
समारोह को निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, मुखर्जी मण्डल अध्यक्ष रमेश बदलानी, पूर्व निगम अध्यक्ष विष्णु त्रिपाठी, क्षेत्रिय पार्षद पप्पू पुरोहित, भाजपा जिला मंत्री श्रीमती पूनम सोलंकी, महिला मोर्चा मण्डल महामंत्री श्रीमती सुनिता श्रीवास्तव आदि ने भी संबोधित किया।
स्वागत भाषण देते हुए क्षेत्रिय पार्षद अरूण राव ने वार्ड में निगम द्वारा करवाये जा रहे विकास कार्यो का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया तथा उन्होने कहा कि महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे के नेतृत्व में मेरे कार्यकाल में वार्ड के प्रत्येक नागरिक तक मूलभुत सुविधाऐं पंहूचाना मेरा प्रथम लक्ष्य है ओर इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए मैं हर संभव प्रयास करता रहूंगा।
प्रारंभ में अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत क्षेत्रिय पार्षद अरूण राव तथा पप्पू पुरोहित ने किया।
भूमि पूजन के अवसर पर महापौर परिषद सदस्य सुरजसिंह जाट, ताराचन्द पंचोनिया, श्रीमती मनीषा शर्मा, पार्षद सर्वश्री सुशील सिलावट, सोनू सिंह, अशोक यादव, सलीम मेव, साबिर हुसैन, बाबुलाल गरवाल, महेन्द्रसिंह चन्द्रावत, श्रीमती अनिता कटारा, श्रीमती सुशीला परमार, श्रीमती माला शर्मा, श्रीमती मीना चावड़ा, श्रीमती लता खिची, श्रीमती नजमा बैलूत, पूर्व पार्षद सर्वश्री सुरेश पापटवाल, देवशंकर पाण्डे, नासिर कुरेशी, वहीद शैरानी, राजेश शर्मा (पवन) के अलावा सर्वश्री राकेश मीणा, मनोज शर्मा, इक्का, बैलूत, नन्दकिशोर पवांर, बालमुकुन्द चावड़ा, अनिल गोखरू, डी.एस. खिची, रामू परमार, सुधीर सराफ, मंजू जोशी, कीर्ति गुप्ता, सुशीला जोशी, प्रमिला सारस्वत, लालू चौहान, आकाश राव, प्रतीक राव सहित बड़ी संख्या मंे क्षेत्रिय नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन धीरज प्रजापत ने किया व आभार नरेन्द्र जोशी ने माना।