December 25, 2024

चीनी मीडिया की धमकी- किसी भी तरह के टकराव के लिए तैयार रहे भारत

army men

नई दिल्ली,18 जुलाई (इ खबर टुडे )। सिक्किम क्षेत्र में भारत-चीन के बीच सीमा विवाद का मुद्दे पर तनानती कम होने का नाम नहीं ले रही है और उसे भड़काने का काम चीन का सरकारी मीडिया कर रहा है। चीनी सरकार का मुखपत्र कहे जाने वाले ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने धमकी भरे लहजे में लिखा है कि चीन टकराव के लिए तैयार है और डोकलाम के मुद्दे चीन युद्ध के लिए जाने से भी पीछे नहीं हटेगा अगर ऐसा हुआ तो भारत को यह टकराव भुगतना पड़ सकता है।

ग्‍लोबल टाइम्‍स ने भारत पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि 16 जून को भारतीय सेना ने सिक्किम सेक्‍टर में सीमा पार करते हुए चीनी क्षेत्र में प्रवेश किया। ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, ‘भारत की यह कार्रवाई प्रत्यक्ष तौर पर चीनी संप्रभुता पर अतिक्रमण है। चीन को डोकलाम में बिना किसी झिझक के साथ अपने निर्माण कार्यों को आगे बढ़ाने के साथ-साथ अपने सैनिकों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी करनी चाहिए। चीन को आगे बढ़कर लाइन ऑफ कंट्रोल (एलएसी) पर टकराव का मुकाबला करना चाहिए, भारत अगर कई जगहों से मुश्किलों का सामना कर रहा है तो उसे एलएसी पर भी टकराव का सामना करना होगा। चीन एक संप्रभु देश है और वह भारत के साथ किसी भी तरह के टकराव होने से नहीं डरता है और न ही किसी भी तरह के युद्ध से डरता है और खुद को इसके लिए तैयार करता है।’

हालांकि लेख में चीन को आगाह करते हुए यह भी कहा गया है कि इसके लिए तार्किकता के भाव का होना भी जरूरी है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि चीन के भीतर आवाजें उठ रही हैं कि चीनी संप्रभुता से खिलवाड़ करने वाली भारतीय फौजों को तुरंत वहां से हटना चाहिए। हालांकि इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि दोनों पक्षों को संयम का परिचय देते हुए हालात को नियंत्रण में करना चाहिए।

वहीं दूसरी तरफ से एक अंग्रेजी अखबार की माने तो चीन ने तिब्बत में 11 घंटे तक युद्ध अभ्यास किया है। इस पर चीनी सेना का कहना है कि उन्होंने तिब्बत की पहाड़ियों में पठारी क्षेत्रों में हमले और अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए युद्धाभ्यास किया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds