January 13, 2025

चारा घोटाला मामले में लालू मिली जमानत, नहीं निकल पाएंगे जेल से

lalu

रांची,12 जुलाई (इ खबरटुडे)। चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद नेता लालू प्रसाद को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। लालू यादव को कोर्ट ने एक मामले में जमानत दे दी है। जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने लालू यादव को राहत देते हुए जमानत दी।

खबरों के अनुसार कोर्ट ने लालू यादव को आधी सजा काटने पर यह जमानत दी है। राजद सुप्रीमो को देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू को साढ़े तीन साल की मिली सजा है।

लालू ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के हवाले से उच्‍च न्‍यायालय से इसी मामले में जमानत मांगी थी। हालांकि, जमानत मिलने के बावजूद लालू को फिलहाल दो मामलों में सजा होने की वजह से अभी जेल में ही रहना होगा।लालू प्रसाद यादव के अधिवक्‍ता देवर्षि मंडल ने बताया कि झारखंड उच्‍च न्‍यायालय ने चारा घोटाले के 64 ए, देवघर कोषागार मामले में 25 माह की सजा काट चुके लालू प्रसाद को मेरिट के आधार पर जमानत दी है।

You may have missed