December 25, 2024

चातुर्मास के लिए आज रतलाम आएंगे राष्ट्रसंतश्री, मंगल प्रवेश कल

jayantsen

रतलाम 9 जुलाई (इ खबरटुडे)। श्री सौधर्म बृहत्तपोगच्छीय र्तिस्तुतिक जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ रतलाम के तत्वावधान में आचार्य के रूप में रतलाम में पहला चातुर्मास करने राष्ट्रसन्त, जैनाचार्य श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा.आज 9 जुलाई को रतलाम आएंगे। उनका चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश चल समारोह 10 जुलाई को सुबह 7-30 बजे खेरादी वास स्थित नीमवाला उपाश्रय से निकलकर सागोद रोड स्थित नवोदित तीर्थ जयन्तसेन धाम जाएगा। तीर्थ स्थल पर आचार्य श्री मुनिमंडल और साध्वीवृन्द के साथ चातुर्मास करेंगे।
आचार्यश्री सतत् विहार करते हुए 9 जुलाई, शनिवार को रतलाम के श्री सांईनाथ नगर पहुंचेंगे। 10 जुलाई को अलसुबह वे खैरादीवास स्थित नीमवाला उपाश्रय पहुंच जाएंगे, जहां प्रात: 7.30 बजे मंगल प्रवेश का भव्य चल समारोह प्रारम्भ होगा। चल समारोह खैरादीवास से घास बाजार, चौमुखीपुल, गणेश देवरी, बजाजखाना, तोपखाना, चांदनीचौक, लक्कड़पीठा, बाजना बस स्टैण्ड होते हुए सागोद रोड स्थित नवोदित तीर्थ जयन्तसेन धाम पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित होगा। चातुर्मास आयोजक एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने बताया कि राज्य शासन के राजकीय अतिथि राष्ट्रसन्तश्री की अगवानी के लिए मुख्यमंर्ती शिवराजसिंह चौहान, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंर्ती थावरचंद गेहलोत, केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंर्ती नरेन्द्रसिंह तोमर एवं रतलाम जिले के प्रभारी व ऊर्जा मंर्ती पारस जैन रतलाम आएंगे।
श्री जयन्तसेन धाम में सुबह 10.00 बजे आचार्यश्री की धर्मसभा होगी। इस दौरान श्री सौधर्म बृहत्तपोगच्छीय र्तिस्तुतिक जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वाघजी भाई वोरा, अ.भा. श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश भाई धरु, सांसद कांतिलाल भूरिया, सुधीर गुप्ता, मनोहर ऊंटवाल, साविर्ती ठाकुर, महापौर डा. सुनीता यार्दे, म.प्र. वित्त आयोग अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, विधायक कैलाश चावला, जगदीश देवडा, निर्मला भूरिया, ओमप्रकाश सकलेचा, ड़़ा. राजेन्द्र पाण्डे, यशपालसिंह सिसौदिया, भंवरसिंह शेखावत, दिलीपसिंह परिहार, दिलीपसिंह शेखावत, चन्दरसिंह सिसौदिया, डा. मोहन यादव, मथुरालाल डामर, श्रीमती संगीता चारेल, जितेन्द्र गेहलोत, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईडा और जिला भाजपा अध्यक्ष बजरंग पुरोहित सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे।

बैंगलुरु का दल देगा संगीतमय प्रस्तुतियां

राष्ट्रसन्तश्री के चातुर्मास स्थल नवोदित तीर्थ जयन्तसेन धाम में 10 जुलाई को गीत-संगीत के सुर भी गूूंजेंगे। चातुर्मास आयोजक व विधायक चेतन्य काश्यप परिवार के युवा सिद्धार्थ काश्यप ने इसके लिए बेंगलुरु की विपीन पोरवाल एंड पार्टी को रतलाम बुलवाया है, जो आचार्यश्री के मंगल प्रवेश के अवसर पर भक्ति से ओतप्रोत मधुर भजनों से उपस्थित धर्मालुजनों को भावविभोर करेंगी। आचार्यश्री के मंगल प्रवेश पर निकलने वाले चल समारोह में भी गीत-संगीत की धूम रहेगी, इसके लिए दिनेश भाई और उनके साथियों का मन मधुकर ग्रुप नागदा से रतलाम आएगा।

कलेक्टर द्वारा निरीक्षण 

जिलाधीश बी. चन्द्रशेखर एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा ने शुक्रवार शाम प्रशासनिक अमले के साथ जयन्तसेन धाम पर neet_Page_210 जुलाई को आयोजित समारोह की तैयारियों का जायजा लिया । सिद्धार्थ काश्यप ने उन्हें आयोजन स्थल का अवलोकन करवाते हुए जानकारी दी । कलेक्टर ने प्रवेश चल समारोह एवं धर्मसभा स्थल क्षेर्त में यातायात संबंधी इंतजाम करने के लिए डीएसपी ट्रॉफिक जे.के. दीक्षित को तथा पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा संबंधी इंतजाम के लिए सीएसपी विवेकसिंह एवं एसडीओपी संजीव मूले को आवश्यक निर्देश दिए।

उद्यान में बिछी कारपेट 

शहरी कोलाहल से दूर जयन्तसेन धाम पर श्रद्धालुओं के लिए नवविकसित उद्यान में पूना से मंगवाई गई मखमली घास ‘कारपेट’ लगवाई गई है। इंदौर से आए भेरुलाल कुमावत ने इस कारपेट घास को उद्यान में लगवा दिया है। उन्होंने बताया कि एक बार लगाने के बाद सालों साल इसका उपयोग किया जा सकता है। उद्यान में 22 बाटलपास के पौधे भी लगाए गए हैं। यहां संगीत के लिए विशेष म्यूजिक सिस्टम से सुबह-शाम नवकार मंर्त के साथ श्रद्धालु भक्ति रस से सराबोर हो सकेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds