Movie prime

घर से अपहरण किया नाबालिक लड़की का

 
घर से अपहरण किया नाबालिक लड़की का
रतलाम  30 अगस्त(इ खबरटुडे) पिता के साथ मारपीट कर नाबालिग का अपहरण कर ले जाने के मामले में पुलिस ने पीडित पिता की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के सरवन थाना क्षेत्र के ग्राम फुकीरूंडी में गत रात को तीन आरोपी एक व्यक्ति के घर में घुस गए और उन्होंने उक्त व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसकी आंखों के सामने उसकी 15 वर्षीय नाबालिग लडकी को उठाकर ले गए। पिता ने पुत्री को काफी बचाने का प्रयास किया लेकिन वह आरोपियों के कब्जे से बालिका को नहीं छुडवा पाया। पीडित पिता सरवन थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अशोक पिता धारजी मईडा निवासी ग्राम महापुरा, सुखराम पिता विज्या निनामा एवं कैलाश पिता रामा निवासी ग्राम भौसला के खिलाफ अपहरण, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया।