ग्राम पंचायत सिमलावदा में रैली निकालकर मनाया स्तनपान सप्ताह
मॉ का पहला पीला गाढ़ा दूध, अमृत समान
रतलाम 02 अगस्त (इ खबरटुडे)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी ने बताया कि रतलाम जिले में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों तथा स्वास्थ्य संस्थाओं में एक से आठ अगस्त 2016 के मध्य स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा हैं। इसके अंतर्गत प्रसव कराने वाली माताओं को प्रसव के एक घण्टे के भीतर स्तनपान कराने हेतु प्रेरित किया जा रहा है एवं स्तनपान कराया जा रहा हैं।
स्वास्थ विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों में बैठके, परामर्श सत्र आदि आयोजित कर 6 माह तक बच्चे को केवल स्तनपान कराने एवं 6 माह बाद पूरक आहार दिये जाने हेतु समझाईश दी जा रही है। उल्लेखनीय हैं कि मॉ का पहला गाढ़ा दूध शिशु के लिये अमृत समान है। इस दुध में सभी प्रकार के विटामिन्स, मिनर्लस आदि उपलब्ध होते है। यह दूध बच्चे को रोगों से लड़ने की शक्ति देता है। स्तनपान संबंधी व्यवहार अपनाने से शिशु मृत्यु में 10 प्रतिशत की उल्लेखनीय गिरावट लायी जा सकती है। मॉ का पहला दूध बच्चे का पहला टीका है। जो मॉ अपने बच्चे को देती है। स्तनपान कराने से मॉ और बच्चे के आपसी स्नेह में भी बढ़ोत्तरी होती है। इस क्रम आज आंगनवाड़ी केन्द्र सिमलावदा में एएनएम रजनी डोडियार एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुलोचना ठाकुर द्वारा रैली निकाली गई तथा माताओं को बैठक में स्तनपान के महत्व के बारे में समझाया गया।