December 25, 2024

ग्राम पंचायत सचिवों के नाम व मोबाईल नम्बर होगे वेबसाईट पर – कलेक्टर

web page

जनता की सुनवाई भी हुई और राहत भी मिली

रतलाम23 फरवरी (इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज जन सुनवाई में आम नागरिकों की शिकायतों को सुनते हुए उन्हें मौके पर ही राहत प्रदान की। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को लिखित में निर्देश देने के साथ ही दूरभाष पर भी शिकायतकर्ताओं की शिकायतों के निराकरण हेतु ताकीद किया। 

जन सुनवाई में आज कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों के नाम और मोबाईल नम्बर वेबसाईट पर अपलोड किये जाये।जिले की सभी पंचायतों के नाम विकासखण्डवार अपलोड किये जायेगें। पंचायतों के सम्मुख वहां के सचिव का नाम और मोबाईल नम्बर भी अंकित होगा।

कलेक्टर ने जन सुनवाई में सैलाना की ज्योति भगवानलाल कसेरा को पति की मृत्यु के बाद आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश एसडीएम आर.पी.वर्मा को दिये।

लोन के लिये सात माह से भटकते हितग्राही को ऋण दिलाने के निर्देश

कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज जन सुनवाई में प्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केन्द्र को कुआझागर निवासी मुकेश भेरूलाल भगोरा को तत्काल लोन प्रकरण स्वीकृत कराकर ऋण वितरित कराये जाने के निर्देश दिये। जन सुनवाई में आज मुकेश ने कलेक्टर को अवगत कराया कि वह सात माह से दुध डेरी के व्यवसाय के लोन के लिये निरंतर भटक रहा है। उसने बताया कि कलेक्टर के निर्देश के बाद भी बैंक एवं जिला व्यापार उद्योग केन्द्र के द्वारा उसकी सहायता नहीं की जा रही है।

बगैर अनुमति अनधिकृत निर्माण, मुआवजा दे

जन सुनवाई में आज जितेन्द्रसिंह सोनगरा ने शिकायत की कि उसके पिताजी मदनसिंह इन्दरसिंह सोनगरा की स्वामित्व वाली ग्राम झर की जमीन पर ओरेंज कम्पनी के द्वारा बगैर अनुमति के विगत दो ढाई माह से अनधिकृत निर्माण्ा कार्य किया जा रहा है। उसने बताया कि संबंधितों के द्वारा उनकी जमीन पर रेत, मुरम एवं गिट्टी सड़क निर्माण हेतु बगैर पूर्व किसी सूचना एवं अनुमति के डाली जाकर कब्जा करने का भी प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर ने तहसीलदार रतलाम को प्रकरण के परीक्षण करने के निर्देश देते हुए आदेश दिये हैं कि यदि कृषक की भूमि का उपयोग किया जा रहा हैं तो उसे उचित मुआवजा दिलाया जाये।जिला पंचायत सीईओ करेगे जॉच

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds