November 18, 2024

ग्राम पंचायत को ओडीएफ बनाये, इनाम पाये – सोमेश मिश्रा

ग्राम पंचायत मंडावल में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित

रतलाम ,11 अगस्त(इ खबरटुडे)। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोमेश मिश्रा ने ग्राम पंचायत मंडावल में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत को खुले से शौच मुक्त बनाये।

ग्राम पंचायत के ओडीएफ घोषित होने पर उन्हंे शासन के द्वारा निर्धारित पुरूस्कार राशि भी प्राप्त होगी जिसका उपयोग कर ग्राम पंचायत में विकासात्मक कार्य कराये जा सकेगें। सीईओ जिला पंचायत ने ग्रामीणों को स्वच्छता संबंधी शपथ और संकल्प दिलाया कि वे यथाशीघ्र ग्राम पंचायत को खुले से शौच मुक्त बनायेगें।

जन संवाद कार्यक्रम में जिला अधिकारियों द्वारा अपनी विभागों से संबंधित हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी गई। जनपद पंचायत आलोट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोवर्धन मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि जन संवाद कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ के द्वारा प्रधानमंत्री आवास मिशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, 14वॉ वित्त एवं स्वच्छ भारत मिशन इत्यादि योजनाओं की समीक्षा की गई। उनके द्वारा निर्माण कार्यो की प्रगति के लिये मौका स्थल पर निरीक्षण भी किया जाकर कार्यो की गुणवत्ता का अनिवार्य रूप से ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया।
जन संवाद में सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं एवं उपलब्धियों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में ग्राम मंडावल के ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याओं एवं योजनाओं का लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनका मौके पर ही उपस्थिति अधिकारियों के द्वारा निराकरण किया गया।

 

कार्यक्रम में ग्राम मण्डावल के ग्रामीणों द्वारा ग्राम को स्वच्छ एवं खुले से मुक्त कराने हेतु आश्वस्त किया गया। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी आलोट वीरसिंह चौहान, जनपद पंचायत आलोट के कालुसिंह परिहार, तहसीलदार ताल विजय सैनानी एवं अन्य सभी जिला एवं ब्लॉक अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

You may have missed