December 27, 2024

गोंडवाना एक्सप्रेस में हुई प्रसूति, मां और बच्चा दोनों स्वस्थ

21_10_2020-child_sagar2

सागर,21 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। गोंडवाना एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला ने बुधवार को सुबह सागर रेलवे स्टेशन में एक बच्चे को जन्म दिया है। जन्म के बाद मां और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं।

जानकारी के अनुसार संजय रजक अपनी भाभी आरती रजक के साथ गोंडवाना एक्सप्रेस से निजामुद्दीन से दमोह जा रहे थे, लेकिन सागर रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले उन्हें अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इस दौरान उन्होंने ट्रेन में मौजूद स्टाफ को प्रसव पीड़ा की सूचना दी, जिसके बाद सागर रेलवे स्टेशन पर इसकी सूचना दी गई।

रेलवे सहायक स्टेशन मास्टर एसके सिन्हा द्वारा फोन पर रेलवे अस्पताल सागर को सूचना दी गई जिस पर रेलवे मेडिकल टीम तत्काल सागर रेलवे स्टेशन पहुंची और सुरक्षित व सामान्य प्रसव कराया।

जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए कराया भर्ती
सागर रेलवे स्टेशन में सुरक्षित प्रसव होने के बाद जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं, लेकिन उनको जिला चिकित्सालय सागर में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। रेलवे अस्पताल के मेडिकल टीम में शिव कुमार मीना, नर्सिंग अधीक्षक, प्रेम प्रकाश मीणा फार्मासिस्ट, राकेश शुक्ला ड्रेसर, विद्या देवी, प्रदीप कुमार उपस्थित रहे। सुरक्षित व सामान्य प्रसव के लिए उक्त महिला यात्री व उसके परिवार के सदस्यों द्वारा रेलवे विभाग की मेडिकल टीम को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया व उपस्थित ट्रेन यात्रियों द्वारा रेलवे विभाग की एक्टिव मेडिकल टीम की सराहना की गई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds