गॉवों में आयोजित होगे पेयजल व स्वच्छता के कार्यक्रम
जगरूकता सप्ताह प्रारम्भ
रतलाम,16 मार्च (इ खबरटुडे)। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता कार्यक्रम अंतर्गत जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ आज जिला पंचायत के अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दरसिंह ने किया। जागरूकता सप्ताह आगामी 22 मार्च तक चलेगा।
इस दौरान विभिन्न ग्रामों में पेयजल एवं स्वच्छता संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। कार्यक्रमों के आयोजनों के संबंध में आज जिला पंचायत के सभागृह में जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दरसिंह ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, निर्मल नीर योजना, जल संरक्षण एवं जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिये सभी से सक्रिय सहभागिता करने को कहा।
प्रशिक्षण सह कार्यशाला में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा ने पेयजल गुणवत्ता प्रशिक्षण की सराहना करते हुए आमजन में पेयजल सुरक्षा व स्वच्छता के लिये किये जा रहे प्रचार-प्रसार कार्य की सराहना की। जिला पंचायत उपाध्यक्ष डी.पी.धाकड ने प्राकृतिक जल स्त्रोतो को प्रदूषित होने से बचाने की बात कही। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जल परीक्षण प्रयोगशाला के रसायनज्ञ द्वारा पेयजल अशुध्दि के कारण एवं निदान के बारे में बताया गया। इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा पेयजल समिति के कार्यो, पेयजल प्रबंधन की विधियों, विभागीय जन भागीदारी से नल जल योजनाओं, एफ.टी. के किट्स के माध्यम से जल नमूनों की जॉच इत्यादि के बारे में भी बताया गया।
प्रशिक्षण सह कार्यशाला का संचालन एवं आभार प्रदर्शन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार आई.ई.सी. आनंद व्यास ने किया।