January 24, 2025

गुस्से में आकर कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या

personshadow

रतलाम,24 अप्रैल (इ खबरटुडे)। दीनदयालनगर थाना क्षेत्र के ग्राम लालगुवाड़ी में मक्का व बर्तन घर से निकालने की बात को लेकर पिता और पुत्र के बीच विवाद हो गया। इस दौरान पिता पलंग पर लेटे हुए थे। विवाद के दौरान गुस्से में पुत्र ने पिता को पलंग से उठाकर नीचे फैंक दिया। इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

जानकारी के अनुसार हीरालाल पिता पन्नालाल मुनिया (60) निवासी ग्राम लालगुवाड़ी छोटे पुत्र बुआरिया मुनिया के साथ रहता है। वहीं बड़ा पुत्र आरोपी शांतिलाल मुनिया गांव में पिता के घर के पास अन्य मकान में रहता है। परिजन ने मिलकर खाना खाया और हीरालाल घर के बाहर ही पलंग पर जाकर लेट गया। इसी बीच बड़ा पुत्र आरोपी शांतिलाल पिता हीरालाल से उसके बर्तन व मक्का रखने की बात को लेकर विवाद करने लगा।

शांतिलाल ने कहा कि उसके घर बर्तन व मक्का क्यों निकाली। हीरलाल ने बर्तन व मक्का निकालने से मना किया। इस पर उनके बीच विवाद हो गया और शांतिलाल धक्कामुक्की कर मारपीट करने पर उतारू हो गया और पिता को पलंग से उठाकर नीचे जमीन पर फैंक दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर दीनदयालनगर थाना प्रभारी अजयराजसिंह राणा, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल, एसआई एबी खाखा आदि मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल व शव की जांच की। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। एसआई खाखा के अनुसार आरोपी शांतिलाल की तलाश की जा रही है।

You may have missed