November 24, 2024

गांव-गांव जाकर किसानों को मुआवजा बांटें-कलेक्टर

किसानों को मुआवजे की राषि वितरण के लिए दल गठित
रतलाम,2दिसम्बर (इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चंद्रषेखर ने मौसम की मार से प्रभावित किसानों को मुआवजा राषि वितरण के निद्र्रेष  दिए है।उन्होंने कहा है कि प्रभावित किसानों को मुआवजा राषि गांव-गांव पहुंचकर दें। मुआवजा राषि वितरण के लिए गठित दलों को इसके लिए पाबन्द करें कि निर्धारित समायावधि में ही राहत राषि का वितरण किया जाए। इस कार्य में किसी तरह की कोताही न बरती जाए।

तीन दिसम्बर से राहत राषि का वितरण किया जाएगा
जिले में एक लाख इक्यावन हजार 157 किसानों को मुआवजा राषि का वितरण किया जाएगा। किसानो के बैंक खाते में मुआवजा राषि जमा की जाएगी।कलेक्टर ने निर्देष दिए हैं कि 12 दिसम्बर तक सभी क्षेत्रों में सर्वे का कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाए तथा 15 दिसम्बर तक सभी प्रभावितों को मुआवजा राषि का वितरण सुनिष्चित करें।उल्लेखनीय है कि जिले में रतलाम संसदीय लोकसभा उप निर्वाचन-2015 संबंधी आदर्ष आचार संहिता के प्रभावषील होने से मुआवजा राषि वितरण संबंधी कार्य प्रभावित रहा।
राहत राषि वितरण के लिए गठित दलों के प्रमुखों को कलेक्टर द्वारा प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।इसके अलावा दल में चार अन्य सदस्य भी नियुक्त किए गए हैं जिसमें ग्राम पंचायत के सचिव सम्मिलित हैं।ग्रामीण कृशि विकास विस्तार अधिकारी, ग्रामीण विकास विस्तार अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी एवं वैटरनरी फील्ड आॅफिसर्स को कलेक्टर द्वारा प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है।प्रत्येक दल निर्धारित दिनांक को संबंधित ग्राम में कैम्प करेगा और जब तक कार्य संपन्न नहीं होगा तब तक वहां से लौटेगा नहीं।गांव में जाकर दल लोगांे को एकत्रित करेगा । संबंधित कृशकों के मिलने पर उनसे घोशणा पत्र भरवाए जाएंगे और नहीं मिलने पर एक पंचनामा बनाकर प्रातिवेदन प्रस्तुत करेगा।पंचनामें में प्रभावित कृशकों द्वारा बोये गए रकबे की जानकारी का हर हाल में उल्लेख करना होगा।प्रत्येक दल को संबंधित कृशकों के कृशि खातों की बी-1 नकल की फोटोकाॅपी पहले से उपलब्ध करा दी जाएगी।
ग्राम पंचायतों के सचिवों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे प्रत्येक कृशि खाता धारक से बैंक खाते का नम्बर और बैंक का आईएफसी कोड पहले से ही प्राप्त कर लेवें एवं निर्धारित दिनांक को अनिवार्य रूप् से  दल को उपलब्ध करवाए ताकि मुआवजा राषि यथाषीघ्र प्रभावित किसानों के खातों में जमा की जा सके।कलेक्टर बी.चंद्रषेखर प्रतिदिन प्रत्येक विकासखण्ड अधिकारी से जानकारी प्राप्त करेंगे।

 

 

You may have missed