November 18, 2024

गर्भवती महिलाएं अपने व होने वाले बच्चे के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने लाडो अभियान कार्यशाला में की अपील

रतलाम,23 सितम्बर (इ खबरटुडे)।गर्भवती महिलाओ ने लाडो अभियान कार्यशाला में आज जो सीखा हैं, उस पर अमल करे एवं अपने व होने वाले बच्चे के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे। उक्त अपील आज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत आयोजित लाडो अभियान कार्यशाला में कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने की।

उक्त आयोजन आज अपरान्ह स्थानीय नरसिंह वाटिका में एकीकृत बाल विकास सेवा के अंतर्गत सास बहु पति सम्मेलन के अंतर्गत आहूत हुआ। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रो से जो राशन मिलता हैं। वह गर्भवती महिलाओ के लिये हैं एवं पुरे परिवार की जिम्मेदारी हैं कि घर की महिला को सही पोषण आहार मिले तथा बच्चे को भी उपयुक्त शिक्षा एवं पोषक आहार प्राप्त हो।

इस अवसर पर रतलाम (ग्रामीण) विधायक मथुरालाल डामर ने अपने उद्बोधन में महिला एवं बाल विकास विभाग से आग्रह किया कि ग्रामीण महिलाओ को शासन की समस्त लाभकारी योजनाओं की जानकारी सहजता से उपलब्घ करायी जाये। पहली डिलीवरी पर रूपये 5000/- की आर्थिक सहायता का भी प्रावधान हैं। जिसे शासकीय विभाग पात्र महिलाओं को सहजता से उपलब्ध कराये।

कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा विभिन्न पौष्टिक व्यंजनो के स्टाल भी लगाये गये थे। गर्भधारण के दौरान बरतने वाली विशेष सावधानियो के प्रति उपस्थित महिलाओ का ध्यान आकर्षित किया गया एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने वाली जानकारियो से समाज सेवी डाॅक्टर श्रीमती लीला जोशी ने अवगत कराया।

कार्यक्रम को जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती सुषमा भदौरिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने लाडली लक्ष्मी योजना तथा पौष्टिक थाली प्रतियोगिता की प्रतिभागियो को प्रमाणपत्र वितरित किये। कलेक्टर तथा अन्य अतिथिगण ने पौष्टिक आहारो से बने व्यंजनो के स्टाल का अवलोकन किया तथा स्वयं व्यंजनो का स्वाद लेकर उनकी भरपूर सराहना भी की। कार्यक्रम का संचालन सुश्री अंकित पंड्या, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग, रतलाम द्वारा किया गया।

You may have missed