गरीब बस्तियों की बालिकाओं को निशुल्क दिखाई जाएगी दंगल
सांसद चिंतामणि मालवीय व कलेक्टर संकेत भोंडवे के संयुक्त प्रयासों से किया जा रहा है विशेष आयोजन
उज्जैन 06 जनवरी (इ खबरटुडे)। आलोट संसदीय क्षेत्र के जनसेवक व संवेदनशील सांसद चिंतामणि मालवीय निरंतर जनहितार्थ कार्यों में भागीदारी करते आये हैं| बालिकाओं के लिए प्रेरणा के रूप में समझी जाने वाली फिल्म दंगल जहाँ पुरे देश सहित विश्व में सराही जा रही है| वहीँ उज्जैन जिले की गरीब बस्तियों व झुग्गी झोपडी में रहने वाली बालिकाओं और खेलकूद की गतिविधियों में शामिल बालिकाओं को निशुल्क दंगल फिल्म का शो दिखाया जाएगा|
उज्जैन संसदीय क्षेत्र की बालिकाओं में सुरक्षा एवं संबल की भावना बढ़ने के लिए यह अनोखी पहल सांसद चिंतामणि जी मालवीय व उज्जैन कलेक्टर संकेत भौंडवे के संयुक्त तत्वावधान में की जा रही है| इसके अंतर्गत उज्जैन जिले के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित 300 बालिकाओं के लिए 8 जनवरी 2017 रविवार को नानाखेड़ा स्थित कॉसमॉस माल के पी.वि.आर सिनेमा में दंगल फिल्म का निशुल्क विशेष शो दोपहर 12 बजे रखा गया है जिससे इन्हें नई दिशा मिले|
फिल्म देखने जानेवाली बालिकाओं के लिए सांसद के निवास स्थल पर स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गयी है| रविवार 8 जनवरी को जिले भर से आनेवाली बालिकाएं प्रातः 10.00 बजे कोठी रोड स्थित सांसद निवास पर एकत्रित होंगी व यहीं से कलेक्टर महोदय व सांसद जी के साथ फिल्म देखने जाएँगी |सांसद जी की इस पहल से निश्चित रूप से बालिकाओं में आत्मविश्वास व सुरक्षा की भावना का तो विकास होगा ही , साथ ही उनमें जीवन में आने वाली कठिनाइयों का बेहतर ढंग से सामना करने की क्षमता भी विकसित होगी |