November 15, 2024

गणेश विसर्जन के दौरान दो हादसों में सात लोगों की मौत

सैलाना में हंगामा,नागरिकों ने थाना घेरा

रतलाम,,15 सितम्बर (इ खबरटुडे)। जिले के सैलाना और पिपलौदा तहसीलों में गणेस विसर्जन के दौरान हुए दो अलग अलग हादसों में सात लोगों की डूबने से मौत हो गई। सैलाना कस्बे में गणेश विसर्जन करने तालाब पर गए चार युवक डूब गए,जबकि पिपलौदा तहसील में तालाब पर तैरने गए तीन बालकों की मौत हो गई। सैलाना में हुए हादसें के बाद आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव किया और नगर परिषद अधिकारी की पिटाई भी कर दी।
सैलाना का हादसा शाम ६ बजे का है । सैलाना के अम्बेडकर नगर से युवको की टोली सैलाना बायपास पर स्थित तालाब में गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए गई थी। तालाब में मूर्ति ले जाने के दौरान दो भाइयों कमलेश व विशाल पिता किशोर के साथ अंकित तथा कुणाल नामक युवक पानी में डूब गए। घटना की सूचना मिलते हीsailana3 पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। उसने युवकों के शव बाहर निकलवाकर अस्पताल भिजवाए। सैलाना अस्पताल के बाहर हादसे से नाराज  लोगो ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी जीवनराय माथुर से जमकर मारपीट की। इससे उनके पैरो में गंभीर चोट आई। पुलिस पहले उन्हें बचाकर थाने में ले गई और बाद में इलाज के लिए रतलाम भिजवाया।
हादसे की सूचना मिलते ही रतलाम से कलेक्टर बी.चंद्रशेखर और एसपी अविनाश शर्मा मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि मृतको के परिजनों को 4-4  लाख की त्वरित सहायता स्वीकृत की गई है। घटना की उच्च स्तरीय जाँच की जाएगी। इस हादसे के बाद सैलाना नगर परिषद के प्रभारी मुख्य नपा अधिकारी श्री माथुर को हटा दिया गया है।

दूसरी दुर्घटना जिले की पिपलौदा तहसील के ग्राम झांतला में हुई ,जहा तीन बच्चो की तालाब में डूबने से मौत हो गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार जब गांव के लोग गणेश विसर्जन का जुलुस निकाल रहे थे उसी समय तालाब में नहाने गए तीन बच्चो की डूबने से मौत हो गई. मृत बच्चो के नाम पप्पू सिह पिता भोपाल सिह,कीर्ति सिंह पिता भारत सिंह और आदित्य पिता मुकेश  पण्डित बताये गए है। इनकी आयु १२ से १३ वर्ष के बिच थी।
बच्चो को तालाब से निकाल कर तत्काल जावरा ले जाया गया जहा चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मार्ग कायम कर जाँच प्रारम्भ कर दी है।

You may have missed