December 25, 2024

खेत में मिली लाश के अंधेकत्ल का मामला सुलझा

neck

दोस्तों ने ही लेनदेन के विवाद में नुकीले हथियार से कर दी थी हत्या

रतलाम\बिलंपाक 04 मार्च(इ खबरटुडे)। बिलंपाक थाना क्षैत्र अंतर्गत टोल नाके के पास खेत में मिली लाश के अंधेकत्ल के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतक कोरियर कंपनी का कर्मचारी था और उसीके दोस्तों ने लेनदेन के विवाद में नुकीले हथियार से उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के गिरफ्तार कर उनसे हथियार भी बरामद कर लिया है।एएसपी गोपाल खांडेल ने शनिवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष पर मामले की जानकारी दी। उन्होने बताया कि 21 फरवरी की रात करीब 8 बजे फोरलेन पर ग्राम धराड़ और बिलपांक टोल नाके के मध्य सड़क किनारे एक खेत में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद की गई थी। मृतक की शिनाख्त कोरियर कंपनी कर्मचारी लोंकेद्रसिंह पिता रायसिंह देवड़ा 35 वर्ष निवासी रामदेवजी की घाटी के रुप में हुई थी। मतृक की सीने पर नुकीली वस्तु से वार कर हत्या की गई थी।

एएसपी गोपाल खांडेल ने बताया कि उक्त अंधेकत्ल के पर्दाफाश के लिए एसपी अमितसिंह ने एक टीम का गठन किया था और साइबर सेल को भी आवश्यक निर्देश दिए थे। विवचेना के दौरान पाया गया कि मृतक कोरियर कंपनी में डिलेवरी बाय के रुप में कार्य करता था। घटना दिनांक को वह बडऩगर में कोरियर का माल डिलिवर करने गया था और वापसी में बदनावर में एक दुकान पर माल डिलीवर किया था। पुलिस ने जब उक्त दुकानदार से पूछा तो उसने बताया कि मृतक मोटर साइकल से माल देने आया था और उसने बदनावर चौपाटी पर उसके दोस्तों द्वारा इंतजार करने की बात कही थी। इस दौरान पुलिस ने बिलंपाट टोल नाके, बदनावर चौपाटी, बडऩगर टोल नाके के सीसीटीवी कैमरों को चेक कर भी साक्ष्य एकत्रित किए।

दोस्तों ने की हत्या
पुलिस के अनुसार विवेचना के दौरान पुलिस को महत्पवूर्ण जानकारिया मिली और उसके आधार पर मृतक के दोस्त संदिग्ध आरोपियों की तलाश शुरु की गई। आरोपियों के घरों पर दबिश भी दी गई, लेकिन वह नहीं मिले। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जावरा, इंदौर, मंदसौर, निम्बाहेड़ा, कोटा आदि स्थानों पर भी दबिशें दी। एएसपी गोपाल खंाडेल ने बताया कि इसी दौरान पुलिस को संदिग्ध आरोपी कपील पिता राधेश्याम 30 वर्ष निवासी महेश नगर रतलाम और सुभाष पिता रमशेचंद्र 37 वर्ष निवासी राजीव नगर रतलाम के शहर आने की सूचना मिली। पुलिस ने सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया। पुछताछ में आरोपियो ंने दोस्त लोकेन्द्र की नुकीले सुंए से हत्या करना स्वीकार किया।

लेनेदेन का था विवाद
एएसपी गोपाल खांडेल ने बताया कि पुलिस पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक लोकेन्द्र और वे दोस्त थे। लोकेन्द्र ने उन्हे मिलकर धंधा करने की बात कही थी और इसके लिए कपील ने लोकेन्द्र को एक लाख रुपए दिए थे, लेकिन लोकेन्द्र न तो धंधा शुरु कर रहा था और न ही रुपए लौटा रहा था। आरोपी कपिल ने बताया कि उसके द्वारा जब घटना के एक दिन पूर्व लोकेन्द्र से रुपए मांगे गए तो उसने कहा कि कल बडऩगर आ जाना वहां उधारी के पैसे दे दूंगा। इस पर कपिल घटना के दिन दोस्त सुभाष के साथ बडऩगर गया था, लेकिन वहा ंपैसे की व्यवस्था नहीं होने पर तीनों वहा से बदनावर गए और वहां से रतलाम लौट रहे थे। रास्ते में आरोपियों ने शराब ली और टोल नाके के पास खेत में शराब पीने बैठ गए, वहां एक लाख रुपए की बात को लेकर तीनों के बीच विवाद हुआ। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि विवाद में लोकेन्द्र ने उसके पास मौजुट नुकीले सुएं से कपिल पर हमला कर दिया, जिससे कपिल बच गया। बाद में आरोपियों ने उसी सुएँ से लोकेन्द्र पर वार कर उसकी हत्या कर दी और बाद में शव को छोड़कर मौके से भाग गए।

मृतक के रुपए और सामान भी ले गए
पुलिस के अनुसार आरोपी मृतक के पास मौजुद करीब साढे सत्रह हजार रुपए भी ले गए और उसके पास कोरियर के सामान का जो बैग था उसे भी ले गए। आरोपियों से साढे तेरह हजार रुपए पुलिस ने बरामद किए है। पुछताछ में आरोपियो ंने बैग अमृत सागर तालाब में फेकना ंबताया, जो पुलिस ने बरामद कर यिा है। बैग में कोरियर का सामान था, जो डिलीवर करना था। एएसपी गोपाल खांडेल ने बताया कि आरोपी मृतक के रुपए भी ले गए थे, इसलिए उनके खिलाफ लूट की धारा भी बढाई जाएगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds