September 30, 2024

खुल गए बाबा केदारनाथ धाम के कपाट , राज्यपाल ने किया अभिषेक

रुद्रप्रयाग,29अप्रैल(इ खबरटुडे)। विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ धाम के कपाट रविवार सुबह आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं । रावल भीमाशंकर, पुजारी, मंदिर समिति के अधिकारी कर्मचारी एवं प्रशासन की मौजूदगी कपाट खोले गए। राज्यपाल केके पाल, मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंचे हुए हैं।

इस बार केदारनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। कपाट खुलने से एक दिन पहले ही पांच हजार से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच चुके थे। बदरी-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह के अनुसार 2013 में आई आपदा के बाद यह आंकड़ा सर्वाधिक है।

इससे पहले शनिवार सुबह करीब सात बजे उत्सव डोली के साथ सैकड़ों श्रद्धालु गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए रवाना हुए। इस दौरान डोली की अगुआई कर रही 6-कुमाऊं रेजीमेंट की बैंड धुनों ने समां बांध दिया। डोली के साथ केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिग, मुख्य पुजारी और मंदिर समिति के प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल तथा बड़ी संख्या में भक्तजन चल रहे थे।

प्रधानमंत्री का दौरा टला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को प्रस्तावित केदारनाथ का दौरा स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक दर्शन सिंह रावत ने बताया कि जल्द ही प्रधानमंत्री केदारनाथ आएंगे, लेकिन अभी तिथि तय नहीं है।

कतार में खड़े यात्रियों के लिए चाय-पानी की व्यवस्था
कपाट खोलने के लिए मंदिर को फूलों से सजाया गया है। बदरी-केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी जेएस जमलोकी ने बताया कि इसमें छह क्िवटल फूलों का उपयोग किया गया। इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए कुछ अतिरिक्त सुविधाओं की व्यवस्था भी की गई है। यात्रियों की मदद के लिए मंदिर समिति के 80 कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा कतार में खड़े यात्रियों के लिए मंदिर समिति की ओर से चाय-पानी की व्यवस्था भी की गई है।

लेजर शो होगा खास आकर्षण
इस बार केदारनाथ में होने वाला लेजर शो आकर्षण का केंद्र बनेगा। 29 अप्रैल से चार मई तक चलने वाले शो के लिए मंदिर की पश्चिमी दीवार का चयन किया गया है। शो में शिव कथा का चित्रण किया जाएगा। प्रतिदिन दो से तीन शो का आयोजन किया जाएगा और यह निशुल्क होगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds