खाद्य अधिकारी कोष्टा १५ हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार(food officer koshta arrested by lokayukt police while taking bribe)e
लोकायुक्त पुलिस ने पकडा रंगे हाथों
रतलाम,२७ मार्च(इ खबरटुडे)। खाद्य अधिकारी बीके कोष्टा को लोकायुक्त पुलिस ने १५ हजार रु.की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। कोष्टा ने पैट्रोल पंप की जांच के मामले में रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त पुलिस ने कोष्टा को रात करीब साढे नौ बजे सिविल लाईंस स्थित उनके सरकारी आवास पर रंगे हाथों पकडा। समाचार लिखे जाने तक लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई जारी थी।इ खबरटुडे को मिली जानकारी के अनुसार,पिछले दिनों एक पैट्रोल पंप पर की गई जांच के मामले में खाद्य अधिकारी बीके कोष्टा ने कांग्रेस नेता फारुख खान से १५ हजार रु.की रिश्वत मांगी थी। श्री खान ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की थी। श्री खान की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने आज पूर्वनिर्धारित योजनानुसार श्री खान को रिश्वत की रकम लेकर कोष्टा के घर भेजा था। श्री खान ने केमिकल लगे नोट जैसे ही कोष्टा को सौंपे,श्री खान का संकेत पाते ही लोकायुक्त पुलिस के दल ने कोष्टा के घर में छापा मारा। केमिकल से कोष्टा के हाथ धुलवाए गए तो उनके हाथ रंगीन हो गए। लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत में दिए गए १५ हजार रु.भी कोष्टा के घर से बरामद कर लिए। समाचार लिखे जाने तक लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई जारी थी।