खदानों संबंधी आपत्तियॉ आमंत्रित
रतलाम 02 मार्च (इ खबरटुडे)। जिले में क्रेशर मशीन आधारित पत्थर उत्खनी पट्टा 10 वर्ष की अवधि के लिये प्राप्त किये जाने हेतु विभिन्न व्यक्तियों के द्वारा चाहे गये है।
खनिज अधिकारी ने बताया हैं कि इस हेतु सूचना का प्रसारण कर दिया गया है। श्रीमती कोमल-पंकज राज पुरोहित जवाहर नगर रतलाम एवं विजय कुमार देवीलाल जादव निराला नगर बरबड़ नाका रतलाम ने ग्राम जामथुन तहसील रतलाम के लिये आवेदन पत्र प्रस्तुत किये है। इस संबंध में आपत्तियॉ 12 मार्च तक कलेक्टर कार्यालय की खनिज शाखा में प्रस्तुत की जा सकती है।
मेसर्स एम.एम.एस. इन्फ्राटेक प्राईवेट लिमिटेड (प्रो.रमेश मेघजी सोरटिया) श्रीमाल कॉलोनी पुलिस लाईन के पास न्यू अंजार जिला कच्छ गुजरात के द्वारा ग्राम कुआझागर तहसील सैलाना के लिये आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है। इस संबंध में आपत्तियॉ 26 मार्च तक प्रस्तुत की जा सकती है। इसी प्रकार अभिषेक जसवंत कुमावत डोगरे नगर रतलाम द्वारा ग्राम सावलियारूण्डी के लिये आवेदन प्रस्तुत किया गया है। जिसके संबंध में आपत्तियॉ 27 मार्च तक और श्रीमती सुनिता जसवंत कुमावत डोगरे नगर रतलाम ने राजपुरा तहसील रतलाम के लिये आवेदन प्रस्तुत किया है। जिसके संबंधी आपत्तियॉ 1 अप्रैल तक प्रस्तुत की जा सकती है।
खनिज अधिकारी ने बताया हैं कि जिस किसी भी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो वह निर्धारित तिथि तक कलेक्टर कार्यालय की खनिज शाखा में किसी भी कार्यालय दिवस में आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा। संबंधित आवेदन पत्रों की प्राप्तियों की सूचना कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं संबंधित ग्राम पंचायतों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है।