mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

खडी बस में पीछे से टकराया कंटेनर,बस पलटने से 21 घायल

रतलाम,10 मई (इ खबर टुडे)। बदनावर से रतलाम के रास्ते में अंबोदिया फंटे पर सवारियों को उतार रही एक निजी यात्री बस को पीछे से आ रहे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मारी। इस टक्कर से बस दो तीन पलटियां खा गई और बस में सवार 21 यात्री घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,बदनावर रतलाम के बीच चलने वाली मां कंवलका बस सर्विस की एक बत्तीस सीटर बस बदनावर से रतलाम की ओर जा रही थी। सुबह करीब साढे दस बजे बस अंबोदिया फंटे पर रुकी थी और अंबोदिया जाने वाले यात्री बस में से उतर रहे थे। उसी समय पीछे से एक अन्य निजी बस निकली और इस बस के पीछे से आ रहे कंटेनर ने खडी बस को टक्कर मार दी।
कंटेनर की इस टक्कर में बस दो तीन पलटियां खा गई और बस में बैठे कुल 21 लोग घायल हो गए। घायलों में 12 पुरुष 06 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल है। घायलों को तुरंत जिला चिकित्सालय ले जाया गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। बिलपांक पुलिस ने कंटेनर चालक के विरुध्द मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button