क्लिंटन फाउंडेशन द्वारा सैलाना में अंतर्विभागीय कार्यशाला आयोजन संपन्न
रतलाम,25 जुलाई (इ खबरटुडे)। क्लिंटन फाउंडेशन द्वारा सैलाना में अंतर्विभागीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसका उद्देश्य कुपोषण व एनिमिया में कमी लाना है । जिसमे आयुष विभाग सैलाना की और से डॉ रमेश कटारा द्वारा कुपोषण एवम एनीमिया को आयुष पैथी द्वारा उपचार ,कारगर उपाय की जानकारी दी गयी।जिसमें SDM सैलाना, महिला एवम बाल विकास अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के NRC सेन्टर पर प्रति माह भर्ती होने वाले कुपोषित बच्चों को आयुष पैथी से इलाज व निगरानी हेतु कहा गया ,साथ अन्य विभागों के प्रमुखों द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।
जिसमे SDM लक्ष्मी गामड़ , नगर परिषद CMO रीता कैलाशिया , CEO सर वी के गुप्ता ,CDPO लक्ष्मी पवार , जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक रतनलाल जी चरपोटा व सैलाना की आगनवाड़ी कार्यकर्ता, मेंटर अभिषेक चौरासिया व अन्य विभागों के प्रमुख उपस्थित रहे ।