November 29, 2024

कोविड 19 पर अंकुश के लिए विक्रम वि वि ने भेजे सवा तीन लाख से अधिक तथ्यपरक संदेश

17_03_2020-mask-senitizer-corona-who_20117631_113855211

उज्जैन,08 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कोरोनावायरस के संक्रमण से प्रभावी रोकथाम के लिए मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति लालजी टंडन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण प्रदेश में व्यापक जागरूकता अभियान विगत ग्यारह दिनों से निरन्तर जारी है। उज्जैन संभाग में विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत विक्रम परिक्षेत्र के सात जिलों के दो सौ से अधिक महाविद्यालयों, अध्ययनशालाओं एवं संस्थानों के माध्यम से शिक्षकों, कर्मचारियों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों और समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों तक इस संक्रामक बीमारी की रोकथाम, बचाव और ऐतिहात के उपायों के लिए प्रामाणिक वेबसाइटों से ली गई तथ्यात्मक सूचनाएं पहुँचाई जा रही हैं। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बालकृष्ण शर्मा के मार्गदर्शन में इस अभियान के अंतर्गत विगत ग्यारह दिनों में विभिन्न माध्यमों से सवा तीन लाख से अधिक जागरूकता सन्देश प्रेषित किए गए हैं, इनमें एसएमएस द्वारा 157493, व्हाट्सएप द्वारा 163899 एवं ईमेल द्वारा प्रेषित 5969 सन्देश शामिल हैं। इस तरह कुल मिलाकर 327361 सन्देश भेजे गए हैं।

विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के प्राचार्यों, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों, कर्मचारियों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों से आग्रह किया गया है कि वे कोरोनावायरस – कोविड 19 के सम्बन्ध में प्रामाणिक जानकारी, बचाव के प्रभावी तरीकों और आवश्यक दिशानिर्देशों के लिए भारत सरकार द्वारा विकसित आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें। आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए सभी लोग प्ले स्टोर पर जाएँ । एंड्रॉयड मोबाइल के लिए
https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu
आईओएस मोबाइल के लिए
https://apps.apple.com/in/app/aarogyasetu/id1505825357

सभी लोगों से अपील की गई है कि वे मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के माध्यम से कोविड 19 के संबंध में सूचना एवं प्रसार सम्बन्धी जानकारी लेकर प्रसारित करें।
http://mphealthresponse.nhmmp.gov.in/covid/

इसी तारतम्य में सभी से आग्रह किया गया है कि निम्नलिखित वेबसाइटों पर उपलब्ध कोविड 19 से सम्बंधित वस्तुपरक प्रचार प्रसार सामग्री व्हाट्सएप समूहों में प्रसारित करें :

मध्यप्रदेश शासन, स्वास्थ्य मंत्रालय :
www.health.mp.gov.in
भारत सरकार, स्वास्थ्य मंत्रालय :
www.mohfw.gov.in
विश्व स्वास्थ्य संगठन :
www.who.int
यूनिसेफ :
www.unicef.org
www.unicefiec.org
भारत का राष्ट्रीय पोर्टल
https://www.india.gov.in/hi

सभी लोगों से आग्रह किया गया है कि सन्देश के साथ स्रोत बेवसाइट का उल्लेख अवश्य करें। इसी प्रकार व्हाट्सएप समूहों पर विक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट से कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव और जागरूकता के लिए जरूरी निर्देश का लिंक भी शेयर करें। http://vikramuniv.ac.in/?page_id=6152

You may have missed