September 23, 2024

कोलारस, मुंगावली निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता-सूची की जाँच पूरी हुई

2-3 बार प्रविष्टि करने वालों के विरुद्ध होगी कार्यवाही

भोपाल ,17 फरवरी (इ खबरटुडे)। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सलीना सिंह के निर्देश पर शिवपुरी और अशोकनगर जिला कलेक्टर द्वारा कोलारस एवं मुंगावली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की वोटर-लिस्ट की जाँच पूरी कर रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है। पिछले दिनों मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दोनों निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता-सूची में 15-20 हजार बोगस/डुप्लीकेट नाम होने की शिकायत की गई थी।

शिकायत की जाँच में दोनों जिला कलेक्टर से दर्शाए गये नामों का परीक्षण बूथ लेवल ऑफिसर/तहसीलदार आदि से करवाकर रिपोर्ट प्राप्त की गई है। रिपोर्ट में बताया गया कि कुछ मतदाताओं के नाम दो स्थान पर पाये गये हैं। बहुत ही कम तथा कुछ ही मतदाताओं के नाम 4 या 5 बार एक ही मतदान-केन्द्र अथवा एक से अधिक मतदान-केन्द्र की सूची में लिखे पाये गये।

इस संबंध में दोनों जिला कलेक्टर ने बताया कि ईआओ नेट की धीमी गति होने के कारण फार्म की प्रविष्टि करने पर उसे जमा नहीं होना मानकर 2 या 3 अथवा कुछ की 4-5 बार एन्ट्री हो जाने से 4-5 बार नाम मतदाता-सूची में आये हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसे मतदाता जिनका नाम एक से अधिक बार मतदाता-सूची में शामिल है, उनकी सूची बनाकर मतदान दलों को दिये जाने के निर्देश हैं। इस प्रकार ऐसे मतदाता एक से अधिक स्थानों पर मतदान नहीं कर सकेंगे। उनके नाम पर अन्य व्यक्ति भी बोगस मतदान नहीं कर पायेंगे।

आयोग के निर्देशों के अनुसार दोनों जिला कलेक्टर को एक से अधिक बार मतदाता-सूची में नाम शामिल होने वाले मतदाताओं के नाम की सूची बनाकर मतदान दलों को उपलब्ध करवाने के लिये कहा गया है। आयोग के निर्देश पर कलेक्टर ऐसी मतदाता-सूची बना रहे हैं। यह सूची मतदान-दलों को मतदान-केन्द्र पर जाने के समय रवाना होने के पहले दी जायेगी, ताकि किसी भी स्थिति में फर्जी मतदान नहीं हो सके। दोनों जिला कलेक्टर को 2-3 बार गलत प्रविष्टि करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गये हैं।

You may have missed