December 25, 2024

कोरोना से जंग जीत रहा भारत? अब लगातार कम आ रहे नए कोविड-19 केस,

08_09_2020-corona_test_202098_161730

नई दिल्ली,03 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। भारत की कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों में 1,069 मौतों के साथ वायरस के मरने वालों की संख्या ने 1 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। संक्रमितों की संख्या 64,73,545 तक पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि 79,476 नए मामलों के साथ कुल 9,44,996 सक्रिय मामले हैं जबकि 54,27,707 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,00,842 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, कोविड-19 के मामलों में पहले की तुलना में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। शुक्रवार को कोरोना वायरस के 81 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए थे, जो गुरुवार के मुकाबले कम थे और आज के आंकड़े शुक्रवार के मुकाबले कम हैं।
कोरोना केसों के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। जॉप हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, विश्व में कोरोना से अब तक कुल 10 लाख 22 हजार 976 लोगों की मौत हुई है। इनमें से अमेरिका में सबसे ज्यादा 2 लाख 7 हजार 808 मौत हुई है जबकि भारत में यह आंकड़ा 2 अक्टूबर को 1 लाख के पार हो गया। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 78,877 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके साथ ही अब तक कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 53 लाख 52 हजार 78 हो गई है।

कोरोना से मौत के मामले में भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर है। ब्राजील में कोविड-19 से अभी तक 1 लाख 44 हजार 806 की जान जा चुकी है जबकि मैक्सिको 78 हजार 78 मौत के साथ भारत से पीछे यानी चौथे नंबर पर है। 30 जनवरी को पहला केस आने के बाद पिछले आठ महीने के दौरान सिर्फ सितंबर में ही देश में कुल कोविड-19 केस के 41.53 फीसदी यानी 26 लाख 21 हजार 418 नए मामले सामने आए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds