कोरोना संकट को देखते हुए जिले में सब्जी और फलों के विक्रय और होम डिलेवरी पर प्रतिबन्ध,19 अप्रैल की सुबह तक रहेगी रोक,आटा चक्कियां खुली रहेगी
रतलाम,16 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जिले में कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए अब जिला प्रशासन और कडे उपाय कर रहा है। इसी क्रम में प्रशासनिक व्यवस्था में होम डिलेवरी से घर घर पंहुचाई जा रही सब्जियों और फलों के विक्रय पर भी रोक लगाई जा रही है। अपर जिला दण्डाधिकारी जमुना भिडे के हस्ताक्षरों से जारी आदेश में कहा गया है कि फल और सब्जी विक्रय पर प्रतिबन्ध 16 अप्रैल की रात्रि बारह बजे से 19 अप्रैल की प्रात: 6 बजे तक लागू रहेगा। इस अवधि में सब्जी और फल के थोक या फुटकर विक्रेता अपना व्यवसाय बन्द रखेंगे।
नए जारी आदेश में जहां सब्जी और फल विक्रय को प्रतिबन्धित किया गया है,वहीं कुछ अत्यावश्यक सेवाओं को प्रारंभ करने का भी निर्णय लिया गया है। आदेश के मुताबिक एसी कूलर इत्यादि के मैकेनिकों को घरों पर जाकर उपकरणों की मरम्मत की छूट दी गई है,वहीं आटा चक्कियों को भी खोले जाने की अनुमति दी गई है। आटा चक्कियां दोपहर ग्यारह से शाम पांच बजे तक खोली जा सकेगी।