December 25, 2024
call center

रतलाम,05 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। राज्य में 2 अक्टूबर से “1962” पशु धन संजीवनी योजना लागू की गई है। इसमें प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के पशुपालकों को घर पहुँच पशु उपचार सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। कॉल सेन्टर आधारित इस सुविधा के लिये टोल फ्री नम्बर 1962 रहेगा। भोपाल में इसके लिये राज्य स्तरीय काल सेन्टर स्थापित किया गया है।

योजना का लाभ लेने के लिये पशुपालक को टोल फ्री नम्बर 1962 पर कॉल कर पशु रोग की सामान्य जानकारी सेन्टर को देनी होगी। कॉल सेन्टर पशुपालक के क्षेत्र में चिन्हित चलित पशु चिकित्सा इकाई के प्रभारी पशुचिकित्सक को एस.एम.एस. या कॉल द्वारा सूचित करेगा। संबंधित इकाई निर्धारित समय-सीमा में रोगी पशु को उपचार सुविधा उपलब्ध करवायेगी।

प्रदेश के सभी 313 विकासखंडों में अनुबंध के आधार पर चलित पशु चिकित्सा इकाई संचालित की जा रही हैं। इकाई में विभाग द्वारा पशु चिकित्सक, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी और पशु औषधि उपलब्ध करवाई गई है। अनुबंधित संस्था द्वारा वाहन चालक एवं सहायक सहित वाहन उपलब्ध कराया जायेगा। सभी इकाइयों में जीपीएस स्थापित किया गया है। इससे वाहन के आवागमन की मॉनिटरिंग होगी।

राज्य स्तरीय कॉल सेन्टर में विभाग के विशेषज्ञ पशु चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। ये आवश्यकता पड़ने पर पशु पालकों को पशुपालन संबंधी मार्गदर्शन, योजनाओं की जानकारी और मैदानी अमले को आवश्यक तकनीकी मार्गदर्शन देंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds