December 25, 2024

केरल: शाह के बाद योगी की पदयात्रा, राजनीतिक हत्याओं पर लेफ्ट को घेरने की रणनीति

yogi yatra

कन्नूर\नई दिल्ली, 04 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। केरल में बीजेपी-आरएसएस के कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ बीजेपी की जनसुरक्षा यात्रा में बुधवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा लिया. योगी करीब 10 किमी. तक पदयात्रा करेंगे. पहले दिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी 10 किमी. की पदयात्रा की थी.

यात्रा शुरू करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी में राजनीतिक हत्याओं के खिलाफ हमारी यात्रा है. बीजेपी और संघ के कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ लोगों को जागरुक करने का काम करेंगे. कम्युनिस्ट केरल सरकार में अपने विचारधारा के विरोध करने वालों की हत्या कर रही है. केरल के अलावा बीजेपी हर राज्य की राजधानी में प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली में भी केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया.

अमित शाह ने किया जनसुरक्षा यात्रा का आगाज

बता दें मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने केरल के कन्नूर के पयन्नुर से त्रिवेंद्रम तक के लिए इस यात्रा का आगाज किया और खुद भी 10.4 किमी की पदयात्रा की. शाह के साथ केंद्रीय पर्यटन मंत्री केजे अल्फोंस भी नजर आए. बीजेपी की जनसुरक्षा यात्रा 15 दिनों तक चलेगी और केरल के 11 जिलों से होकर गुजरेगी.

सभी राज्यों की राजधानी में पदयात्रा

आपको बता दें कि बीजेपी प्रमुख अमित शाह ने उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ सीपीएम की हिंसा के खिलाफ बुधवार से सभी राज्यों की राजधानियों में दो सप्ताह की ‘पदयात्रा’ की घोषणा की है. आज से देश भर के सभी राज्यों की राजधानी में बीजेपी कार्यकर्ता दो सप्ताह के लिए सड़क पर उतरकर केरल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

राजनीतिक हत्या और कम्यूनिस्ट शासन का चोली-दामन का साथ- शाह

यात्रा के बाद आज तक के साथ हुई खास बातचीत में अमित शाह ने कहा, “मैसेज तो चला गया… 9 किलोमीटर की यात्रा में पूरा जनसैलाब उभर गया था…” केरल में हुई हत्याओं पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा, “केरल में जब से कम्युनिस्ट सत्ता में आए हैं तब से हत्याएं बढ़ी हैं. राजनीतिक हत्याओं का ग्राफ उठाकर देख लीजिए…जब-जब कम्युनिस्ट सत्ता में आते हैं हत्याएं बढ़ जाती हैं. जब-जब कम्युनिस्ट सत्ता में होते हैं राजनीतिक हत्याएं होती है…. राजनीतिक हत्या और कम्युनिस्ट शासन का चोली-दामन का साथ है.”

कम्युनिस्ट हिंसा से थक गए केरल के लोग:BJP

केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन के गृह नगर और सीपीएम के गढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि राज्य में हिंसा के लिए विजयन जिम्मेदार हैं. बीजेपी कार्यकर्ता ‘राजनीतिक हत्याओं’ के पीड़ित हैं. शाह ने कहा “आज मुझे जो प्रतिक्रिया देखने को मिली है, मुझे पूरा भरोसा है कि केरल के लोग कम्युनिस्ट हिंसा से थक गए हैं और इसका जवाब देंगे.

बीजेपी की केरल को बदनाम करने साजिश:CPM

सीपीएम के राज्य सचिव कोडियेरी बालकृष्णन ने आरोप लगाया कि CPM नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार पर जानबूझकर हमले का प्रयास किया गया और ‘केरल जिहादियों की भूमि’ है यह बयान उस अभियान का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी और आरोप लगाया कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह निराधार आरोप लगाकर राज्य में तनाव पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं.

कन्नूर में सबसे ज्यादा मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता:BJP

बात दें कि बीजेपी की जनसुरक्षा यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले सोमवार को तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले हुए थे, जिसका आरोप वामपंथी कार्यकर्ताओं पर लगे हैं. बीजेपी ने सोमवार को कहा था कि राज्य में वर्ष 2001 के बाद से 120 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की जा चुकी है जिनमें से 84 लोग केवल कन्नूर में मारे गए. पिछले साल सीपीएम के सत्ता में आने के बाद से कन्नूर में 14 लोग मारे जा चुके हैं.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds