किसान जुड़े विज्ञान से ,किसानों की आय को करेंगे दुगुना 2022 तक
आलोट में तीन दिवसीय कृषि मेले का शुभारंभ हुआ
रतलाम ,17 मई (इ खबर टुडे )।कृषकों की आय को दुगुना करने के लक्ष्य की पूर्ति के लिये किसानों को विज्ञान से जुड़ना नितान आवश्यक है। यदि किसान नयी तकनिकों को अपनाते हुए अपनी कृषि पद्धति में बदलाव लायेगे तो निश्चित ही हम किसानों की आय को 2022 तक दुगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहेगे। उक्त उद्गार आज रतलाम जिले के आलोट में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय कृषि सम्मेलन में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग म.प्र. शासन गौरीशंकर बिसेन ने व्यक्त किये।
उन्होने कृषकों से अव्हान किया कि वे विज्ञान से जुड़े, वैज्ञानिक तकनीकों को अपनाये और अपने उत्पादन को बढ़ाये। इस अवसर पर समारोह में मौजूद किसानों को मध्य प्रदेश कृषक कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री ईश्वरलाल पाटीदार, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष अशोक चैटाला, आलोट विधायक जितेन्द्र गहलोत और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने अपने उद्बोधन के प्रारंभ में संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर का जिक्र करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर ने संविधान में सभी को मौलिक अधिकार देने का प्रावधान किया। उसी प्रकार से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद का जिक्र करते हुए कहा कि सभी की उन्नति में ही विकास निहित है। उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर किसानों की चिंता कर रही है और इसीलिए आज जिला मुख्यालय से दूर आलोट जैसी जगह पर तीन दिवसीय किसान मेले का शुभारंभ किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान उसका लाभ लेकर अपने उत्पादन को बढ़ा सकें। सरकार का लक्ष्य हैं कि गांव के ग्रामीण किसान को सशक्त और समृद्ध बनाया जाए और इसीलिए सरकार ने उनकी आय को 2022 तक हर हाल में दुगना करने का लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इसके अंतर्गत उन्हें विभिन्न प्रकार की सुविधाऐं और सहयोग हर स्तर पर मुहैया कराया जा रहा है। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि किसानों पर किसी भी प्रकार का टेक्स नहीं लगने दिया जायेगा।
किसान संगोष्ठि भवन के लिये पचास लाख रूपये की घोषणा
कृषि मंत्री बिसेन ने आलोट कृषि उपज मण्डी में किसानों की संगोष्ठि के लिये भवन निर्माण के लिये पचास लाख रूपये देने की घोषणा की। उन्होने कहा कि संगोष्ठि भवन के निर्माण से किसानों को निश्चित ही लाभ मिलेगा और किसान परस्पर मिलकर तकनीकों के आदान-प्रदान के लिये संगोष्ठि भवन का उपयोग कर सकेगे। इससे उनकी फसलों के उत्पादन में बढ़ोत्तरी हो सकेगी।
मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं को संर्वधित करेगें
कृषि मंत्री बिसेन ने अपने सम्बोधन में कहा कि बेहतर फसल उत्पादन के लिये खेतो की मिट्टी का परीक्षण किया जाना निहायती आवश्यक है। मिट्टी के परीक्षण से बेहतर उत्पादन के लिये आवश्यक तत्वों को मिट्टी में मिलाया जा सकता है। उन्होने मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं को सशक्त बनाने के लिये डबल एस.एस.मशीन उपलब्ध कराये जाने की बात कही। उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि अब हर तीन साल में साॅईल हेल्थ कार्ड का नवीनीकरण किया जायेगा। श्री बिसेन ने कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर को निर्देशित किया कि प्रयोगशालाओं को बेहतर बनाने के लिये जिन -जिन चीजों की आवश्यकता हो उन सभी का प्रस्ताव बनाकर शासन स्तर पर प्रेषित करें। प्रस्ताव अनुसार सभी आवश्यक सुविधाऐं उपलब्ध कराये जाने के लिये बजट उपलब्ध कराया जायेगा।
जिनका सहयोग नहीं नहीं मिला उन्हें कैसे सहयोग करें
कृषि मंत्री बिसेन ने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत कृषि महोत्सव व कृषि संसदों के आयोजन के दौरान कृषकों को लाभान्वित किये जाने में विभिन्न संबंधित विभागों के द्वारा अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पटवारियों, ग्राम पंचायतों के सचिवों और कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार विकास अधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर निरंतर हड़ताले की जिससे कार्य प्रभावित हुआ है। अब वे कार्य दिवस लौट कर नहीं आ सकते हैं। हड़ताली कर्मचारियों व अधिकारियों की अपने पदेन दायित्वों के प्रति अरुचि और अपनी मांगों पर अड़े रहने की प्रवृत्ति के कारण अपेक्षित लाभ किसानों को नहीं मिल पाया है। श्री बिसेन ने कहां की समस्याओं के समाधान के लिए बातचीत का रास्ता सदैव बेहतर होता है किंतु निज स्वार्थ की लिए शासकीय कार्य में अवरोध उत्पन्न करना सरकार कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होने कहा कि जिन लोगों ने किसानों को लाभान्वित करने में इस प्रकार का अवरोध उत्पन्न किया हैं उनकी मदद या सहयोग के लिये कोई भी किसी भी प्रकार की अनुशंसा न करें।
किसानों को लाभ पत्र किये वितरित
श्री बिसेन ने चलाया टेªक्टर
कृषि मंत्री बिसेन ने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय कृषि सम्मेलन के शुभारम्भ अवसर पर विभिन्न योजनाओं के हितग्राही कृषकों को लाभ पत्र वितरित किये। उन्होने कस्टम हार्वेसिंटिग, कृषि यंत्रीकरण, स्प्रिंकलर, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित किया। इस अवसर पर उन्होेने एक हितग्राही को दिये गये टेªक्टर को चलाया भी।
समारोह में जनपद अध्यक्ष कालुसिंह परिहार, बजरंग पुरोहित, ओपेन्द्रसिंह यादव, आर्यसिंह गुर्जर, जीवनसिंह चैहान, राजेश परमार, दिनेश कोठारी, लालसिंह डोडिया, अनिल भरावा, अनिल चोपड़ा व अन्य जनप्रतिनिधि व कृषक मौजूद थे।