November 24, 2024

कार्यकर्ता महाकुंभ के लिए तैयार भोपाल

बैनर पोस्टर्स से पटा शहर,बडे पैमाने पर तैयारियां
भोपाल,24 सितम्बर (इ खबरटुडे)। 25 सितम्बर को  होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ के लिए भोपाल शहर तैयार हो चुका है। महाकुंभ के एक दिन पहले ही भोपाल की सड़कों पर इसका असर दिखाई दे रहा है। पूरा शहर बैनर पोस्टर्स से पट गया है,वहीं बडी संख्या में नेताओं के आने का सिलसिला भी शुरु हो गया है। प्रदेश के तमाम वरिष्ठ नेता दिन भर बैठकों में व्यस्त रहे और तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुटे रहे।
25 सितम्बर के महाकुंभ के लिए प्रधानमंत्री  पद के उम्मीदवार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ साथ भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता भोपाल में पंहुचेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक श्री मोदी सीधे अहमदाबाद से विशेष विमान से भोपाल पंहुचेंगे,जबकि लालकृष्ण आडवाणी,मुरली मनोहर जोशी,राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह आदि दूसरे विमान से नई दिल्ली से भोपाल आएंगे।
कार्यकर्ता महाकुंभ को अब तक के राजनीतिक इतिहास का सबसे बडे आयोजन बताया जा रहा है। पार्टी सूत्रों का दावा है कि पांच लाख से अधिक कार्यकर्ता यहां जुटेंगे। प्रदेश भर से करीब बीस विशेष यात्री ट्रेने कार्यकर्ताओं को लेकर भोपाल पंहुचेंगी,वहीं करीब एक हजार से ज्यादा बसे और हजारों की संख्या में चार पहिया वाहन यहां पंहुचेंगे। पुलिस और प्रशासन ने भोपाल में पंहुचने वाली बडी संख्या के मद्देनजर विशेष यातायात व्यवस्था की है।
महाकुंभ को लेकर पूरा भोपाल बैनर पोस्टर्स से पट गया है। शहर की कोई सड़क ऐसी नहीं है जहां भाजपा के बैनर पोस्टर्स नहीं हो।
मोदी से ज्यादा फोटो शिवराज के
खास बात यह है कि भोपाल के कार्यकर्ता महाकुंभ को देश के दूसरे हिस्सों में मोदी की रैली के रुप में प्रचारित किया जा रहा है,जबकि भोपाल में माहौल इससे अलग है। भोपाल में हजारों की तादाद में लगे बैनर पोस्टर्स में मोदी के फोटो बेहद छोटे आकार के है,जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बडे बडे कट आउट लगाए गए है।

You may have missed