काका ने बेची जमीन, भतीजों को पता नहीं
रतलाम,15 मार्च (इ खबरटुडे) ।जन सुनवाई में आज धबाईपाड़ा रतलाम के नानुराम एवं बद्दु ने शिकायत की कि अल्प वयस्कता में उनके पिता की मृत्यु हो जाने के उपरांत उनके काका हमीरा ने जमीन पुरी अपने नाम साठगाठ पूर्वक शासकीय दस्तावेजों में करवा ली।
एडीएम ने प्रकरण को तहसीलदार रतलाम को जॉच पड़ताल एवं कार्यवाही के लिये लिखा
उन्होने बताया कि दस्तावेजों में उनके नाम अंकित नहीं करवाये गये। बाद में हमीरा ने अपने पुत्रों पप्पु एवं कालु के साथ मिलकर जमीन को धोखाधड़ी पूर्वक बेच दिया। नानुराम एवं बद्दु ने एडीएम से जमीन को पुन: उनके नाम पर कराये जाने हेतु आग्रह किया। एडीएम ने प्रकरण को तहसीलदार रतलाम को जॉच पड़ताल एवं कार्यवाही के लिये लिखा है।
सुरजमल जैन को वृध्दाश्रम भेजा
जन सुनवाई ने आज तहसील आलोट के ग्राम मोरिया के सुरजमल चांदमल जैन ने आकर गुहार लगाई कि उसके पास रहने एवं खाने के लिये कोई सहारा नहीं है। आवश्यक इंतजाम किये जाये। एसडीएम सुनील झा के द्वारा यह जानने पर की क्या वह वृध्दाश्रम में रहना चाहेगे। सुरजमल के द्वारा सहमति देने पर एसडीएम झा ने तत्काल दुरभाष पर सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर वृध्दाश्रम में रहने की व्यवस्था करवायी।
सुरजमल जैन के द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नि कमलाबाई ह्वदय रोग से पीड़ित होकर उसे छोड़कर अपने मायके राजस्थान के जिला प्रतापगढ़ के ग्राम दलोद चली गई है। उसका एक मात्र सहारा उसका पुत्र दिलीप भी विकलांग है और वह किसी तरह अपना गुजर बसर ग्राम मौरिया में कर रहा है।