December 25, 2024

कांग्रेस की जनविश्वास पदयात्रा आज से बालाघाट में

congress_01_2016
भोपाल,20जनवरी(इ खबरटुडे)।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव की जन विश्वास पदयात्रा आज से बालाघाट में होगी। तीन दिन की इस पदयात्रा में वे एक दर्जन से ज्यादा गांवों का दौरा करेंगे।

इस दौरान चार आमसभा भी होगी। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने बताया कि कटंगझरी में पूजा करने के बाद यादव पिपरिया से पदयात्रा की शुरुआत करेंगे।
इस दौरान वे नैतरा, कौड़ीटोला, खुरसुखी, कामथी होते हुए खमरिया पहुंचेंगे। यहां और लालबर्रा में आमसभा होगी। 21 जनवरी को वारासिवनी के आरंभा से पदयात्रा शुरू होगी, जो गुनई, घोटी, लावनी, फुटारा, सिवनघाट और भेंडारा तक जाएगी। यहां भी आमसभा रखी गई है।
पदयात्रा के अंतिम दिन शुक्रवार को सितापठोर से पदयात्रा चांदाडोड से शुरू होकर टेकाडी तक जाएगी। यहां आमसभा के साथ पदयात्रा का छठवां चरण पूरा होगा। पदयात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और नुक्कड़ सभा होगी। इसमें जनता से यादव संवाद करके सरकार की योजनाओं का हाल जानेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds