कलेक्टर,अपर कलेक्टर,निगमायुक्त पर दर्ज हो गौ-हत्या का प्रकरण
मामला गौशाला में प्रशासन द्वारा जब्त गायों की मौत का
रतलाम,23 अप्रैल (इ खबरटुडे)। शहर को आवारा पशुओं से मुक्त करने के नाम पर प्रशासन की कार्रवाई कटघरे में है। कार्रवाई के दौरान जब्त पशु प्रशासनिक लापरवाही से मर रहे है। गौ-पालक विजय शर्मा ने उनसे जब्त गाय की खेतलपुर गौशाला में मौत होने पर प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कलेक्टर, अपर कलेक्टर व निगमायुक्त सहित प्रशासनिक अमले पर गो-हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराजङ्क्षसह चौहान सहित अन्य नेताओं को पत्र लिखा है।
धीरजशाह नगर निवासी गौ-पालक विजय शर्मा ने बताया कि वे पिछले कई सालों से दीनदयाल नगर में अपने नीजी स्वामित्व के परिसर में गौ-पालन कर रहे थे। विगत 7 अप्रैल को प्रशासनिक अमले ने बिना किसी सूचना के उनके गौ-पालन केंद्र में तोडफ़ोड़ कर चार गौवंश जब्त कर लिए थे। कहने को प्रशासन ने शहर में सडक़ पर घुमने वाले आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए अभियान चलाया,लेकिन उसके नाम पर उनके नीजी परिसर में घुसकर तोडफ़ोड़ की और गौवंश जब्त किए, जबकि उनकी गाये पिछले दो साल में कभी आवारा घूमते हुए नहीं पकड़ी गई थी। प्रशासन ने जब्त गायों को खेतलपुर स्थित गौशाला में छोड़ा था, जहां भूख-प्यास से उनकी एक गाय सहित करीब तीन गायों की मौत हो गई। इसके बाद प्रशासन ने ताबड़तोड़ अन्य जब्त गायों को जिले के अन्य स्थानों पर बांट दिया। उन्होंने बताया कि अपने पुत्र रवि शर्मा के साथ 12 अप्रैल को अपर कलेक्टर के पास जाकर जब्त गायें सुपुर्दगी में देने का आग्रह किया था, लेकिन अपर कलेक्टर ने डांट-फटकार लोटा दिया और कहा कि वे गाय अन्य स्थानों पर बंटवा देंगे, लेकिन गौ-पालकों को नहीं लोटाएंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि नीजी परिसर में गौपालन पर किसी की रोक नहीं है। इसके बावजूद उनके केंद्र में तोडफ़ोडक़र गौवंश जब्त किया गया। अपर कलेक्टर ने बाद में गौ पालकों के आग्रह को अनसुना कर गौवंश सुपुर्दगी में नहीं दिया, जिससे गायों की मौत हो गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री,केंद्
किस काम आएगी हाइड्रोलिक एम्बुलेंस
गौपालक विजय शर्मा ने रतलाम को गाय के इलाज के लिए साध्वी सरस्वती द्वारा सहाइड्रोलिक एम्बुलेंस की सुविधा मिलने पर आश्चर्य जताया है। उनके अनुसार शहर में गोपालन नहीं करने दिया जा रहा है। प्रशासन आवारा पशुओं के घूमने पर भी कार्रवाई कर रहा है, ऐसी स्थिति में एम्बुलेंस किस काम आएगी।