कलेक्टर श्री डाड ने आमजनों से की अपील:बीमार होने पर उपचार में देर ना करें अन्यथा कोरोना घातक हो सकता है
रतलाम,31 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार अथवा सांस लेने में कोई भी तकलीफ पर तत्काल अपने नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें। बीमार होने पर बगैर देरी किए डॉक्टर से संपर्क कर अपना उपचार करें अन्यथा कोरोना जीवन के लिए घातक हो सकता है।
कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने सभी आमजनों से अपील की है कि सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार को हल्के में नहीं ले। ऑक्सीजन सैचुरेशन 94 के नीचे जाने पर सावधान हो जाएं। तत्काल अपना उपचार शुरू कराएं। अभी तक देखने में आया है कि कोरोना से अधिकांश मृत्यु उन व्यक्तियों की हुई है जिन्होंने समय पर अपना उपचार आरंभ नहीं कराया। लक्षण प्रकट होने पर भी जागरूक नहीं हुए। ऐसे व्यक्ति देर से उपचार केंद्र पर आए, जब डॉक्टर के पास उनकी जान बचाने के लिए समय नहीं था।
कलेक्टर ने अपील की है कि सभी व्यक्ति मास्क का उपयोग नियमित करते रहें अपने हाथों को साबुन से धोते रहे हैं अथवा सैनिटाइज करते रहे। सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें। कोरोना से बचने के लिए जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें।