कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याऐं और किया निराकरण
जन सुनवाई में 160 आवेदन पत्र प्राप्त हुए
रतलाम 20,सितम्बर(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले से आयी जनता की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही उनका निराकरण किया। जन सुनवाई में 160 लोगों के द्वारा अपनी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया गया।
जन सुनवाई में पेंशन, आवास, आपसी विवाद, नामाकंन, बटवारें से संबंधित समस्या के निराकरण हेतु आयी थी। कलेक्टर ने संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिये अधीनस्थ अधिकारियों के पास प्रेषित करते हुए एक निश्चित समय के निर्धारण के साथ निराकरण के निर्देश दिये।
मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम का द्वितीय चरण प्रारम्भ
आयुष विभाग के मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2016 का द्वितीय चरण अंतर्गत होम्योपैथिक दवाई के डोस 23 सितम्बर, 30 सितम्बर एवं 7 अक्टूबर 2016 को दिये जायेगे। जिला आयुष अधिकारी डाॅ. प्रदीप कुमार कटियार द्वारा दी गई जानकारी में बतलाया गया कि सैलाना एवं बाजना ब्लाॅक के 267 गाॅवों के एक लाख 28 हजार तीन सौ 77 लोगों को निर्धारित दिनांकों में एक-एक डोस कुल तीन डोस प्रत्येक व्यक्ति को दिया जायेगा।
यह कार्य आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एमपीडब्ल्यु एवं एएनएम के माध्यम से सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होने बताया कि 21 सितम्बर 2016 को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र सैलाना एवं बाजना में इस संबंध में प्रशिक्षण एवं दवा वितरण किया जायेगा। सभी सम्बद्ध लोगों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है।