November 18, 2024

कलेक्टर ने नायन फिल्टर प्लॉंट का आकस्मिक निरीक्षण किया

रतलाम ,30 अगस्त (इ खबर टुडे)।कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर से वापस लौटते वक्त नायन समुह पेयजल योजनान्तर्गत बनाये गये फिल्टर प्लांट का आकस्मिक निरीक्षण किया। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के.पी.वर्मा ने कलेक्टर को नायन पेयजल समुह योजना के द्वारा 27 गॉवों को पेयजल प्रदाय किये जाने संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि उक्त परियोजना से आसपास के 27 गॉवों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।

प्रत्येक गॉव में सिस्टर्न टेंक बनाये गये है जिनसे 24 घण्टे पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। कलेक्टर ने फिल्टर प्लांट का अवलोकन किया। कलेक्टर ने रेल्वे लाईन के उस पार के गॉव में वर्तमान में पेयजल आपूर्ति में आ रही कठिनाई को यथाशीघ्र हल करने के निर्देश दिये।

फिल्टर प्लांट परिसर में सैलाना विधायक श्रीमती संगीता चारेल, कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल, जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा व अन्य जनप्रतिनिधियांे ने पौधरोपण भी किया।

You may have missed