February 2, 2025

कलेक्टर ने दो लाख 75 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की

News No. 140 (1)

रतलाम23 मार्च (इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने राज्य बिमारी सहायता निधि योजनान्तर्गत तीन प्रकरणों मंे दो लाख 75 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की। बीपीएल परिवार के सदस्य श्रीमती मीराबाई पाटीदार निवासी ग्राम बरबोदना को हद्य रोग सर्जरी के उपचार हेतु अस्सी हजार रूपये मेदांता हास्पिटल इंदौर को देय, श्रीमती आशा वर्मा निवासी पिपलौदा को निःसंतानता के उपचार हेतु पच्चपन हजार रूपये, एशियन इस्टीट्युट इन फर्टिलिटि सेंटर इंदौर को देय एवं श्रीमती चंदाबाई को हद्य रोग की सर्जरी कराने के लिये एक लाख चालीस हजार रूपये शासकीय महात्मा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय हमीदीया चिकित्सालय भोपाल को देय राशि स्वीकृत की है। उल्लेखनीय हैं कि राज्य बिमारी सहायता निधि अंतर्गत वर्ष 2016-17 में अब तक दौ सौ प्रकरण स्वीकृत किये जाकर लगभग एक करोड़ 85 लाख रूपये की सहायता राषि स्वीकृत की गई है। इसमें से लगभग पचास प्रकरण निःसंतान महिलाओं के है।

You may have missed