कलेक्टर ने दिए निर्देश:जिला अधिकारी भ्रमण के दौरान स्कूलों में मध्यान भोजन गुणवत्ता चेक करेंगे
Jul 22, 2019, 16:25 IST
रतलाम,22जुलाई (इ खबर टुडे)।नवीन शिक्षा सत्र आरंभ हो चुका है। इस अवधि में बहुधा देखा गया है कि मध्यान भोजन सप्लाई करने वाले स्व सहायता समूह कार्य में ढिलाई बरतते हैं। सभी विभागों के अधिकारी अपने मैदानी क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्कूलों में जाकर मध्यान भोजन की गुणवत्ता को चेक करें। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अधिकारी गुणवत्ता परखने के लिए स्वयं मध्यान्ह भोजन चख कर देखें। विद्यार्थियों को साइकिल वितरण की समीक्षा में जानकारी दी गई। कक्षा नवीं के 3 हजार 192 विद्यार्थियों को साइकिल उपलब्ध करा दी गई है। इसी तरह कक्षा छठी के 2 हजार 843 विद्यार्थियों को साइकिल उपलब्ध कराई गई है। कक्षा नवी के 5 हजार 133 तथा कक्षा छठी के 4 हजार 958 विद्यार्थियों को साइकिल उपलब्ध कराना है। शासन की गौशाला निर्माण योजना के तहत जिले में बनने वाली गौशालाओं के भूमि पूजन करवाने के निर्देश सभी एसडीएम को कलेक्टर द्वारा दिए गए। महाप्रबंधक उद्योग को जिले का वार्षिक रोजगार प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जनशक्ति अभियान क्रियान्वयन के संदर्भ में कलेक्टर ने जिले के सभी नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने नगरी निकाय में निर्मित सभी मैरिज गार्डन तथा कम्युनिटी हॉल में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाएं।