November 23, 2024

कलेक्टर का नवाचार,हर सोमवार मेहनती शिक्षक को पुरस्कार

रतलाम 02 अप्रैल (इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने निर्णय लिया हैं कि जिले में जो शिक्षक अपनी शाला के बच्चों को शिक्षा संबंधी दक्षताओं में दक्ष करते हैं ऐसे शिक्षकों का जिला स्तर पर सम्मान किया जायेगा। इससे जिले के अन्य शिक्षक भी शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित होगे।

शिक्षकों को प्रति सोमवार को होने वाली टी.एल. बैठक में सभी जिला अधिकारियों के सामने पुररूकृत किया जायेगा। इसके लिये दिनांक 4 अप्रैल 2016 को शिक्षक सुनिल कसेरा एवं शिक्षिका आशा कपूर प्राथमिक विद्यालय आमलीयापाड़ा बीड़ विकास खण्ड सैलाना में पदस्थ शिक्षक को सम्मानित कर इसकी शुरूआत की जायेगी। ज्ञातव्य हैं कि प्राथमिक विद्यालय आमलीयापाड़ा बीड़ का निरीक्षण डॉ. राजेन्द्र सक्सेना के द्वारा 18 मार्च 2016 को किया गया। उनके द्वारा अपने निरीक्षण में पाया गया कि स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बहुत अच्छी थी।
 उपस्थित सभी छात्रों का शैक्षिक स्तर बहुत अच्छा पाया गया परीक्षण के दौरान कक्षा 2 के बच्चें कक्षा 3 की पाठय पुस्तकों को बहुत अच्छे से पढ़ लेते हैं। शाला के बच्चों में जबरदस्त आत्मविश्वास भी देखने को मिला। कक्षा 4 से 5 के बच्चें गणित की संक्रियाओं में भी दक्ष है।
देवराज सिंह परिहार 4 अप्रैल को रतलाम दौरे पर
माननीय देवराजसिंह परिहार, उपाध्यक्ष (दर्जा राज्य मंत्री) एम.पी. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड 4 अप्रैल रतलाम आयेगें और निगम के अधिकारियों/कर्मचारियों गेहूं उपार्जन करने वाली समितियों के अध्यक्ष, समिति के प्रबंधक, कोआपरेटिव बैक के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं मार्केटिंग सोसायटी के अध्यक्ष के साथ उपार्जन संबंधी बैठक लेगे।

You may have missed