कलेक्टर, एसपी ने कालूखेड़ा, जावरा, पिपलोदा क्षेत्रों का दौरा कर संपत्ति विरूपण का जायजा लिया, चेक पोस्ट देखें
रतलाम,12 मार्च (इ खबर टुडे)।लोकसभा निर्वाचन 2019 की आदर्श आचरण संहिता के प्रभावशील होते ही कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों का लगातार भ्रमण किया जाकर आदर्श आचरण संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है। साथ ही सीमावर्ती चेकपोस्टों भी देखे जा रहे हैं।
इस सिलसिले में आज दोनों अधिकारियों द्वारा जिले के कालूखेड़ा, बड़ावदा, जावरा, पिपलोदा का भ्रमण किया जाकर संपत्ति विरूपण के संबंध में की जा रही कार्रवाई का निरीक्षण किया गया।
कलेक्टर, एसपी द्वारा चुनाव के मद्देनजर पिपलोदा तथा सुखेड़ा चेक पोस्टोंं का निरीक्षण भी किया गया। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की सीमा से लगी हुई इन चेक पोस्टों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। ड्रॉपगेट बैरीकेट्स लगाए जा चुके हैं। विद्युत व्यवस्था भी की जा चुकी है।
चुनाव के दौरान इन सीमावर्ती चेक पोस्टों पर मुस्तैदी से कार्य करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया। खास तौर पर असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखने, शराब तस्करी पर नियंत्रण एवं निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया गया।